जसप्रीत बुमराह का बेंगलुरु के खिलाफ अगला मैच खेलना संदिग्ध

जसप्रीत बुमराह की कंधे की चोट अब बेहतर हुई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है.

Advertisement
Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

aajtak.in

  • मुबंई,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

जसप्रीत बुमराह की कंधे की चोट अब बेहतर हुई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है. मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा,‘हमने देखा कि कल बुमराह ने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लपके. वह फिट दिख रहा है.’

उन्होंने कहा,‘उनकी फिटनेस का अभ्यास सत्र के बाद आकलन किया जाएगा.’ बुमराह को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी.

Advertisement

दरअसल, उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी की अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत के शॉट को रोकने के प्रयास में बुमराह को चोट लगी थी, जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को बायां कंधा पकड़कर दर्द में कराहते हुए देखा गया.

'कॉफी विद करण' विवाद पर खुलकर बोले राहुल, दिया बड़ा बयान

पंत ने बुमराह की ओर शॉट खेला जिसे उन्होंने गोता लगाते हुए रोक तो दिया. लेकिन, इस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई. ब्रिटेन में लगभग दो महीने बाद शुरू होने वाले विश्व कप में बुमराह को भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुंबई इंडियंस के फिजियो इसके बाद मैदान पर आए और बुमराह को बाहर ले गए जो काफी दर्द में लग रहे थे.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान जब मुंबई इंडियन का नौवां विकेट गिरा था, तब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे और मुंबई इंडियंस की पारी 176 रनों पर सिमट गई थी. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 37 रन से शिकस्त दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement