Jaspreet Bumrah : दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी में जुटे जसप्रीत बुमराह, दो महीने बाद करेंगे मैदान पर वापसी

टीम में वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह मैदान में वापसी की तैयारियों में भी जुट गए हैं. बुमराह ने अपना प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है. इस वीडियो में बुमराह गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Advertisement
Jaspreet Bumrah (Getty) Jaspreet Bumrah (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • वापसी की तैयारियों में जुटे बुमराह
  • इंडोर प्रैक्टिस का वीडियो किया पोस्ट
  • 26 दिसंबर को करेंगे मैदान पर वापसी

विश्व कप टी20 के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुमराह दोबारा मैदान पर वापसी करने वाले हैं. बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की टीम में चुना गया है. बुमराह 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से वापसी करेंगे. बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप टी20 में नामीबिया के खिलाफ खेला था. 

Advertisement

टीम में वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह मैदान में वापसी की तैयारियों में भी जुट गए हैं. बुमराह ने अपना प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है. इस वीडियो में बुमराह जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बुमराह इंडोर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप के 5 मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किए थे. टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच में 101 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू भी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में ही किया था. इस दौरे के बाद से बुमराह भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट में 14 विकेट हासिल किए हैं. 

Advertisement

26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी भारतीय फैंस को जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 26 दिसंबर से पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला जाएगा. सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले जाने है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement