PSL 2022, James Faulkner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को PSL में नहीं मिले पैसे, पाकिस्तानी बोर्ड ने लगा दिया बैन

जेम्स फॉकनर पीएसएल 2022 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे, जिसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. क्वेटा नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

Advertisement
James Faulkner (PSL) James Faulkner (PSL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • जेम्स फॉकनर पीएसएल 2022 से हटे
  • पीसीबी पर लगाया गंभीर आरोप

PSL 2022, James Faulkner: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के बाकी मुकाबलों से हटने का फैसला किया है. फॉकनर ने शनिवार को ट्विटर पर इस फैसले की जानकारी दी. साथ ही फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उनसे पैसे के मामले में धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया.

फॉकनर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं. लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ रहा है. पीसीबी की तरफ से मेरी अनुबंध फीस का भुगतान नहीं करने की वजह से मैं पीएसएल छोड़ रहा हूं. मैं यहां पूरे समय के लिए रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा.

Advertisement

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट् में लिखा, ' छोड़ कर जाने का दुख होता है क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था. यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और फैंस काफी शानदार है. लेकिन जिस तरह से पीसीबी और पीएसएल की तरफ से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, वहीं अपमानित करने जैसा है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरी परिस्थिति को समझते होंगे.'

पीसीबी ने फॉकनर किया सस्पेंड

पाकिस्तान सुपर लीग ने बयान जारी कर फॉकनर के आरोपों पर सफाई दी है. साथ ही, उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भविष्य में पीएसएल में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है.

बयान में कहा गया है, 'पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स जेम्स फॉकनर के निंदनीय व्यवहार से निराश है, जो 2021 में एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग के अबू धाबी-लेग का भी हिस्सा थे. सभी प्रतिभागियों की तरह उनके साथ भी आदरपूर्ण व्यवहार किया गया. एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग के सात वर्षों में किसी भी खिलाड़ी ने अनुबंध संबंधित शिकायत नहीं की थी.'

Advertisement

'इसके बजाय, सभी खिलाड़ियों ने केवल पीसीबी के प्रयासों की प्रशंसा और सराहना की. इस तथ्य से स्पष्ट होता है कि इनमें से अधिकांश क्रिकेटर 2016 से पीसीबी के मार्की इवेंट का हिस्सा बने हुए हैं और पीएसएल को एक मजबूत एवं लोकप्रिय ब्रांड बनाने में मदद की है जैसा कि आज है.'

पीएसएल ने कहा, 'जेम्स फॉकनर के ये आरोप पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट और एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग को बदनाम करने का एक प्रयास था. ऐसे में सर्वसम्मति से पीसीबी और फ्रेंचाइजी ने यह फैसला किया है कि जेम्स फॉकनर को भविष्य में एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग इवेंट्स में ड्राफ्ट नहीं किया जाएगा.'

जेम्स फॉकनर पीएसएल 2022 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे, जिसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. क्वेटा नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. जेम्स फॉकनर ने पीएसएल 2022 में छह मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 49 रन बनाने के अलावा छह विकेट चटकाए.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement