England Test Squad: एशेज की हार से जागा इंग्लैंड, टेस्ट टीम से एंडरसन-ब्रॉड बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है. चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में निराशाजनक शुरुआत के बाद जो रूट की टीम रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Anderson-Broad (twitter) Anderson-Broad (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट टीम से बाहर
  • विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को‌ भी जगह नहीं

England Test Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान कर दिया गया है. 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम गायब हैं. वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं.

डरहम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज और यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. 28 वर्षीय लीज ने ऑस्ट्रेलिया में लायंस टीम की कप्तानी की थी. लीज ने पिछले कुछ वर्षों में डरहम उससे पहले यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में काफी प्रभावित किया है. पिछले साल के चैम्पियनशिप अभियान में लीज ने कुल 625 रन बनाए थे.

Advertisement

24 वर्षीय फिशर ने पिछले सीजन में यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में 19.65 की औसत से 20 विकेट लिए थे. गेंद के साथ उनके नियंत्रण ने कुछ समय से इंग्लैंड के सेट-अप को प्रभावित किया है और वह सर्दियों में लायंस के लिए एक स्टैंड-आउट परफॉर्मर थे.

उधर, लंकाशायर के लिए खेलने वाले साकिब महमूद और मैथ्यू पार्किंसन का लक्ष्य अपना टेस्ट डेब्यू करने पर होगा, जो पिछली टीमों में भी शामिल थे. सरे के विकेटकीपर बेन फोक्स ने एक साल से कम समय में टीम में वापसी की है. फोक्स ने भारत के खिलाफ पिछले साल मार्च में अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला था.

जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद और डेविड मालन उन आठ खिलाड़ियों के नाम हैं, जिन्हें‌ टीम में जगह नहीं मिली है. ये सभी खिलाड़ी पिछले महीने समाप्त हुए एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

इंग्लिश पुरुष क्रिकेट के अंतिम प्रबंध निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, 'एक नए चक्र की शुरुआत के साथ, इसने चयन पैनल को घर से दूर प्रतिस्पर्धा पर विशेष ध्यान देने के साथ टेस्ट टीम को रिफ्रेश करने की अनुमति दी है. हमने महसूस किया कि एशेज हार के बाद एक लाइन खींचने का समय आ गया है, आगे देखें और शामिल किए गए नए खिलाड़ियों को कुछ प्रोत्साहन दें.

स्ट्रॉस ने बताया, 'जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर कहना  चाहता हूं कि उनके लिए यह अंत नहीं है. हमें लगता है कि कुछ रोमांचक नई गेंदबाजी क्षमता को देखना और दूसरे खिलाड़ियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी देना महत्वपूर्ण है, जो पहले टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जेम्स और स्टुअर्ट इंग्लैंड के सेट-अप में जो गुणवत्ता और अनुभव लाते हैं, उस पर किसी को संदेह नहीं है.'

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है. चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में निराशाजनक शुरुआत के बाद जो रूट की टीम रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगी. दो साल के चक्र के अंत में शीर्ष दो टीमें 2023 में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इंग्लैंड टीम गुरुवार 24 फरवरी को यूके से प्रस्थान करेगी.

Advertisement

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीज, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement