तीन स्पिनर्स उतारने का फैसला चयनकर्ताओं का था: मिशेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग ली और साथ ही टीम में तीन स्पिनर रखे. इस पर मैच के दौरान लगातार चर्चा होती रही. जीत के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सका कि तीन स्पिनरों को खिलाने का फैसला आखिर था किसका?

Advertisement
मिशेल सैंटनर ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 11 रन देकर भारत के चार बल्लेबाजों को आउट किया मिशेल सैंटनर ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 11 रन देकर भारत के चार बल्लेबाजों को आउट किया

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग ली और साथ ही टीम में तीन स्पिनर रखे. इस पर मैच के दौरान लगातार चर्चा होती रही. जीत के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सका कि तीन स्पिनरों को खिलाने का फैसला आखिर था किसका? चर्चा का विषय यह था कि आखिर न्यूजीलैंड की टीम मैनेजमेंट ने पिच को इतना बढ़िया पढ़ कैसे लिया कि उन्होंने तीन स्पिनर्स ही नहीं उतारे बल्कि स्पिनर्स को खेलने के लिए मजबूत मानी जाती रही भारतीय टीम के परखचे उड़ा दिए.

Advertisement

भारत को 79 रन पर ऑल आउट करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर ने मैच के बाद बताया कि मैच में तीन स्पिनरों को उतारने का फैसला चयनकर्ताओं का था. सैंटनेर ने 11 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने कहा, ‘तीन स्पिनरों को उतारने का फैसला चयनकर्ताओं का था. जब स्पिनर टर्निंग विकेट पर नौ विकेट लेते हैं तो यह बुरा प्रदर्शन नहीं है.’ ईश सोढ़ी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर नैथन मैकलम ने 15 रन देकर दो विकेट लिए.

सैंटनर ने कहा, ‘हमें पता था कि पिच टर्निंग होगी. हम खुशकिस्मत थे कि हमारे तीनों स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम बल्लेबाजी में आक्रामक प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन बाद में विकेट टर्न लेने लगा. यदि अच्छी शुरुआत होती तो हम और रन बना सकते थे.’ उन्होंने कहा कि इस जीत से उनकी टीम को वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘भारत को हराकर हमेशा मनोबल बढ़ता है. इस मैच से काफी सकारात्मक बातें मिलेंगी. हमें पता था कि यह कठिन मैच होगा लेकिन हमने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया.’

Advertisement

न्यूजीलैंड का अगला मैच 18 मार्च को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया से होगा. सैंटनर ने कहा, ‘हर जगह पिच अलग होगी. हमें देखना होगा कि पिच कैसी है लेकिन मैं चाहूंगा कि ऐसी ही पिच मिले.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement