Ishan Kishan Shreyas Iyer Contract: 'यह अगरकर का फैसला...', ईशान-श्रेयस के कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर BCCI सचिव जय शाह ने तोड़ी चुप्पी

बीसीसीआई द्वारा इस साल फरवरी में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन को जगह नहीं मिली थी. अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट विवाद को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है.

Advertisement
Shreyas Iyer and Ishan Kishan (@AFP) Shreyas Iyer and Ishan Kishan (@AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

Ishan Kishan Shreyas Iyer BCCI contract: इस साल फरवरी महीने में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया था. लिस्ट में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और धांसू विकेटकीपर ईशान किशन को जगह नहीं मिली थी. वैसे केवल ईशान और श्रेयस ही नहीं बल्क‍ि चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा भी ऐसे ख‍िलाड़‍ियों में शामिल रहे, जो कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से 'आउट' हो गए थे.

Advertisement

मैं सिर्फ चयन समिति की बैठक बुलाता हूं: शाह

अब ईशान और श्रेयस के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट विवाद को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखने का फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का था. शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आप संविधान देख सकते हैं. मैं चयन समिति की सिर्फ बैठक बुलाता हूं. वह फैसला अजीत अगरकर का था.'

जय शाह ने आगे कहा, 'जब इन दोनों खिलाड़ियों (ईशान किशन और श्रेयस अय्यर) ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो उन्हें बाहर रखने का फैसला अगरकर का ही था. मेरा काम बस उस पर अमल करने का है. हमें संजू सैमसन जैसा अच्छा खिलाड़ी मिल गया. कोई भी अपरिहार्य नहीं है.'

जय शाह ने कहा कि उन्होंने बाद में दोनों खिलाड़ियों से बात भी की. उन्होंने कहा, 'मैने उनसे बात की. मीडिया में रिपोर्ट भी आई थी. हार्दिक पंड्या ने भी कहा था कि अगर बीसीसीआई सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए उन्हें चुनता है तो वह विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिये तैयार हैं. हर खिलाड़ी को खेलना होगा, भले ही वह नहीं चाहता हो.'

Advertisement

ईशान से जय शाह की क्या हुई बात?

गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के बाद उन्होंने ईशान से क्या बातचीत की, यह पूछने पर शाह ने कहा, 'मैंने उन्हें कोई सलाह नहीं दी. यह दोस्ताना बातचीत थी कि उन्हें अच्छा खेलना चाहिए. मैं सभी खिलाड़ियों से ऐसे ही बात करता हूं.' कुल मिलाकर बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इसलिए निकाला, क्योंकि वो डोमेस्ट‍िक क्रिकेट से लगातार दूर थे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक)

ग्रेड A+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड A : आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

ग्रेड B : सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.

ग्रेड C : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.

चारों कैटेगरी में इस तरह मिलते हैं रुपये

बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.

Advertisement

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये

ग्रेड A+ - 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A - 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B - 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C - 1 करोड़ रुपये सालाना

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement