Gaby Lewis Viral Tweet: सफर करते वक्त कई बार ऐसा होता है जब हमारा सामान छूट जाता है. बस, ट्रेन, फ्लाइट या कुछ भी हो, ऐसा बार-बार होता है. लेकिन जब आप किसी अंतरराष्ट्रीय सफर पर हो और आपका जरूरी सामान लगेज में छूट गया हो तब काफी मुश्किल होता है. आयरलैंड की महिला क्रिकेटर गैबी लुइस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
गैबी लुईस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओमान में उनका लगेज छूट गया है, 13 दिन से वहां पर ये रुका हुआ है. गैबी का ये ट्वीट काफी वायरल हो गया है, खास बात ये है कि गैबी ने बताया कि उस लगेज में मेरे कॉलेज के नोट्स भी खत्म हो गए हैं.
गैबी के इस ट्वीट पर कई मजेदार जवाब भी मिल रहे हैं, जबकि लोग आईसीसी को भी ट्रोल कर सामान वापस पहुंचाने को बोल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि आपको नोट्स क्यों चाहिए, अब तो ऑनलाइन एग्जाम होंगे ऐसे में आप इंटरनेट पर ही जवाब देख लीजिएगा.
गैबी लुईस ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, वह ऑलराउंडर हैं. गैबी ने 22 वनडे में 505 रन बनाए हैं और 10 विकेट भी लिए हैं. जबकि 48 टी-20 मैच में 995 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं.
गैबी लुईस की आखिरी पांच पारियों को देखें तो वह शानदार टच में थीं. गैबी ने आखिरी पांच पारियों में 46, 36, 36, 78, 96* रन बनाए.
aajtak.in