टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हुआ और अब फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की तैयारियों में जुट गए हैं. दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले मंगलवार को टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी की जानी है. इस बार कई बड़े प्लेयर्स का साथ अपनी-अपनी टीमों से छूट सकता है. आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट कब और कहां जारी का जाएगी, इससे जुड़े जवाब जान लीजिए..
आईपीएल 2023 की रिटेंशन लिस्ट कब जारी होगी?
बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है, शाम 5 बजे तक सभी टीमों को अपनी लिस्ट बोर्ड को सौंपनी होगी. शाम 6 बजे टीमों की रिटेंशन लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी.
क्लिक करें: रिटेंशन लिस्ट से पहले बड़ा धमाका, मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास
रिटेंशन लिस्ट की जानकारी कहां से मिलेगी?
आईपीएल की वेबसाइट के अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर शाम 5 बजे से स्पेशल प्रोग्राम चलाया जाएगा, जहां सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी की जाएगी.
टीवी और ऑनलाइन पर कहां देख पाएंगे रिटेंशन लिस्ट?
आईपीएल के राइट्स का ऑक्शन भी कुछ वक्त पहले हुआ था, उसके मुताबिक अब नई चीज़ें लागू होंगी. यानी आईपीएल रिटेंशन की जानकारी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल पर जियो टीवी पर दी जाएगी. इनके अलावा aajtak.in पर आईपीएल रिटेंशन से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलेंगे.
कब होना है आईपीएल का मिनी-ऑक्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन होना है, जो दिसंबर महीने में होगा. 23 दिसंबर को कोच्चि में यह ऑक्शन हो सकता है, हालांकि फाइनल जानकारी आनी अभी बाकी है.
आईपीएल ऑक्शन में इस बार खास क्या?
रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद सभी टीमों के पर्स अपडेट किए जाएंगे और इसमें 5 करोड़ रुपये जोड़े जाएंगे. अभी तक टीमों का पर्स 90 करोड़ होता था, लेकिन अब इसे 95 करोड़ कर दिया गया है. रिटेंशन के बाद बकाया राशि के साथ टीमें मिनी ऑक्शन में जाएंगी.
aajtak.in