IPL 2022, Mega Auction: मेगा ऑक्शन में खर्च होंगे 558 करोड़ रुपए, खिलाड़ियों की होगी चांदी

इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी. कई बड़े नामों के अलावा टीमें कुछ चौंकाने वाले नामों पर भी दांव लगाने को तैयार हैं.

Advertisement
Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • इस ऑक्शन में 558 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • टीमें कम से कम 67 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं
  • खर्च की अधिकतम सीमा 90 करोड़ रुपए

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के लिए 12 और 13 फरवरी के दिन बाजार एक बार फिर से सजेगा. इस मंडी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की उम्मीदें हैं. युवा श्रेयस अय्यर से लेकर उम्रदराज फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो सभी खिलाड़ी 10 इंडियन प्रीमियर लीग टीमों को अपनी ओर खींचेंगे. सभी टीमें एक बड़े पर्स एमाउंट के साथ मेगा ऑक्शन के मैदान में लड़ाई के लिए उतरेंगी. कुल 558 करोड़ रुपए 590 खिलाड़ियों पर खर्च किए जाने हैं, इसमें से 370 खिलाड़ी भारतीय हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी. 

Advertisement

कितना होगा खर्च?

सभी 10 टीमें अभी तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों और ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों पर 333 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं. कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन और ड्राफ्ट लिस्ट के जरिए फ्रेंचाइंजी ने अपन साथ जोड़ा है. इसमें से अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 17 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया है. ऑक्शन के नियमों के अनुसार टीमों को कम से कम 67 करोड़ रुपए खर्च करने हैं और अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च करने की सीमा है. 

ध्वस्त होंगे पुराने रिकॉर्ड!

इस बार मेगा ऑक्शन में पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो सकते हैं. कई टीमें अपनी जरूरत के हिसाब कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसे खर्च कर सकती हैं. मेगा ऑक्शन के पहले दिन की काफी एक्शन को देखने को मिल सकता है. ऑक्शन की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगने से होनी है. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा, फाफ डुप्लेसिस, क्विंटन डिकॉक, डेविड वॉर्नर, पैस कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. 

Advertisement

इन सभी खिलाड़ियों के लिए टीमों ने एक बड़ा एमाउंट पहले से ही रिजर्व कर रखा है. सभी खिलाड़ियों के लिए बिडिंग वॉर की उम्मीद की जा रही है. श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने की उम्मीद है. पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ईशान किशन पर भी सभी की नजरें होगी. किशन इस मेगा ऑक्शन में धमाल मचा सकते हैं. साथ ही अनुभवी सुरेश रैना को भी एक अच्छी डील की उम्मीद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement