पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने बुधवार को तलब किया है. जिसके बाद वह कोलकाता में ही रुक गए, जबकि उनकी टीम बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई.
IPL: शमी ने की इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, रसेल ने मचाया धमाल
बंगाल क्रिकेट संघ ने बताया कि कल रात ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाला दिल्ली डेयरडेविल्स का यह तेज गेंदबाज 21 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गया है.अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘डेयरडेविल्स की टीम दोपहर लगभग तीन बजे चली गई, लेकिन शमी नहीं जा सके, क्योंकि कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है. उनके डेयरडेविल्स से जुड़ने पर अभी कोई अपडेट नहीं है.’
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शमी को कल तलब किया गया है, लेकिन पता चला है कि शमी ने उस समय मौजूदा रहने में अक्षमता जाहिर की है और अपने वकीलों को अधिकारियों को यह जानकारी देने को कहा है. पिछले महीने पत्नी के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों के बाद शमी पहली बार कोलकाता आए थे. शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.
विश्व मोहन मिश्र