टीम के साथ बेंगलुरू नहीं गए शमी, कल पुलिस ने किया है तलब

दिल्ली डेयरडेविल्स का यह तेज गेंदबाज 21 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गया है.

Advertisement
मोे. शमी मोे. शमी

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलकाता,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने बुधवार को तलब किया है. जिसके बाद वह कोलकाता में ही रुक गए, जबकि उनकी टीम बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई.

IPL: शमी ने की इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, रसेल ने मचाया धमाल

बंगाल क्रिकेट संघ ने बताया कि कल रात ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाला दिल्ली डेयरडेविल्स का यह तेज गेंदबाज 21 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गया है.

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘डेयरडेविल्स की टीम दोपहर लगभग तीन बजे चली गई, लेकिन शमी नहीं जा सके, क्योंकि कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है. उनके डेयरडेविल्स से जुड़ने पर अभी कोई अपडेट नहीं है.’

Advertisement

कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शमी को कल तलब किया गया है, लेकिन पता चला है कि शमी ने उस समय मौजूदा रहने में अक्षमता जाहिर की है और अपने वकीलों को अधिकारियों को यह जानकारी देने को कहा है. पिछले महीने पत्नी के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों के बाद शमी पहली बार कोलकाता आए थे. शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement