नेस वाडिया ड्रग्स विवाद: COA की टीम 3 मई को मामले पर करेगी चर्चा

आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार टीम से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति खेल को बदनाम नहीं कर सकता और एक धारा ऐसी भी है जिसके तहत टीमों को निलंबित भी किया जा सकता है जैसा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ किया गया था.

Advertisement
Ness Wadia Ness Wadia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया को जापान में ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले की शुक्रवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति की अगली बैठक के दौरान चर्चा में आने की संभावना है.

वाडिया को इस साल के शुरू में 25 ग्राम गांजा रखने के लिए जापान के शहर होकाईडो में हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया था. उनकी सजा पांच साल के लिए निलंबित रखी गई है.

Advertisement

आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार टीम से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति खेल को बदनाम नहीं कर सकता और एक धारा ऐसी भी है जिसके तहत टीमों को निलंबित भी किया जा सकता है जैसा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ किया गया था.

IPL-12 में धमाका कर रहे हैं ये 5 देसी और विदेशी क्रिकेटर्स

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आईपीएल की नैतिक समिति (जिसमें तीन अधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी) या नव नियुक्त लोकपाल डी के जैन को सौंपा जाएगा या नहीं.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘यह मामला मुंबई में तीन मई को होने वाली सीओए की बैठक में चर्चा में आएगा. इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि क्या सीओए इस मामले को न्यायमूर्ति जैन या तीन अधिकारियों के सुपुर्द करेगा.’

Advertisement

IPL से बाहर हुआ यह मिस्ट्री स्पिनर, करता है 7 तरह की बॉलिंग

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास नैतिक अधिकारी के रूप में उच्चतम न्यायाय के सेवानिवृत्त जज हैं तो यही उचित होगा कि इस मामले को उनके सुपुर्द किया जाए.’

यह पूछने पर कि क्या किंग्स इलेवन को निलंबित किया जा सकता है तो अधिकारी ने कहा, ‘यह सब अटकलों के दायरे में है. बीसीसीआई की कानूनी टीम, लोकपाल सभी को एक साथ आने की जरूरत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement