'IPL जीत का क्रेडिट कोई और ले गया...', सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर कसा तंज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की. हालांकि गावस्कर ने इस बहाने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा. श्रेयस आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
Sunil Gavaskar and Gautam gambhir Sunil Gavaskar and Gautam gambhir

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन शानदार रहा है. पंजाब किंग्स ने अबतक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो प्लऑफ में पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस में श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही है. श्रेयस की कप्तानी शानदार रही है और उनके बल्ले से भी रन निकले हैं.

गंभीर पर क्यों आगबबूला हुए गावस्कर?

Advertisement

श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, जहां उनकी कप्तानी में टीम चैम्पियन बनी थी. देखा जाए तो श्रेयस ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाया है. श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स को दो बार (2019 और 2020) प्लेऑफ में पहुंचाया था.

अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. हालांकि गावस्कर ने इस बहाने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा. गावस्कर ने कहा कि डगआउट में बैठे एक शख्स की वजह से श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 में खिताबी जीत का क्रेडिट नहीं मिला. बता दें कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे.

Advertisement

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'उन्हें पिछले सीजन में आईपीएल जीतने का श्रेय नहीं मिला. सारा क्रेडिट किसी और को दे दिया गया.  मैदान पर जो कुछ हो रहा होता है उसमें कप्तान की भूमिका होती है, न कि डगआउट में बैठे किसी इंसान की. इस साल उन्हें उचित श्रेय मिल रहा है. कोई भी सारा क्रेडिट रिकी पोंटिंग को नहीं दे रहा.'

IPL 2024 जीतने वाली कोलकाता की टीम, (Photo- BCCI)

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. पंजाब किंग्स का ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ है. श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में कुल 12 पारियों में 48.33 की औसत से 435 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.

श्रेयस अय्यर और टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की रणनीतियां पंजाब किंग्स के लिए काफी कारगर बैठ रही हैं. दोनों दिल्ली कैपिटल्स में भी एक साथ काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने साल 2019 और 2020 के सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. 2020 के सीजन में तो दिल्ली की टीम उपविजेता रही थी. अब श्रेयस की कप्तानी और पोटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स की किस्मत चमक गई है और वो 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement