इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 17 साल बाद आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ये सीजन कई खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा है. उन्हें इस लीग ने एक अलग पहचान दिलाई है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीजन सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं. यानी इस सीजन ऑरेंज कप पर किस खिलाड़ी का कब्जा रहा.
साई सुदर्शन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस सीजन सबसे ज्यादा रन गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन के बल्ले से निकले हैं. साई सुदर्शन ने इस सीजन 15 मुकाबले में 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 21 छक्के और 88 चौके भी साई सुदर्शन ने लगाए हैं. बता दें की साई सुदर्शन को उनके इस फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final Highlights: RCB पहली बार बनी IPL चैम्पियन... कोहली का 18 साल का सपना पूरा, फाइनल में हारी पंजाब किंग्स
ये हैं इस सीजन के टॉप-5 स्कोरर
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो पहला नाम साई सुदर्शन का आता है. जिन्होंने 15 मैच में 759 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का नाम आता है, जिन्होंने 16 मैच में 717 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 फिफ्टी लगाई. तीसरे नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली रहे जिन्होंने 15 मैच में 657 रन बनाए. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 15 मैच में 650 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 फिफ्टी आई. लिस्ट में पांचवें नंबर पर लखनऊ के मिचेल मार्श रहे जिन्होंने 13 ही मैच में 627 रन बना दिए. इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक आए.
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.
aajtak.in