PBKS vs MI Playing XI, IPL 2025: हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर में आज कौन मारेगा बाजी... क्वालिफायर-2 में ये हो सकती है प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में आरसीबी के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स को 20 रनों से हराकर छठे खिताब की कदम बढ़ाया.

Advertisement
Hardik Pandya and Shreyas Iyer Hardik Pandya and Shreyas Iyer

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 में आज (1 जून) पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. दूसरी ओर हारने वाली टीम का सफर मौजूदा सीजन में यहीं थम जाएगा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में आरसीबी के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते निश्चित तौर पर उसका आत्मविश्वास डिग गया होगा. पंजाब किंग्स को अगर पहली बार चैम्पियन बनना है तो उसे इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स (GT) को 20 रनों से हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया.

पंजाब किंग्स की तुलना में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ मैचों का ज्यादा अनुभव है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी पिछले मैच में मिली करारी हार को भूल जाएं. मार्को जानसेन की अनुपस्थिति और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की अनुपलब्धता टीम के लिए परेशानी का सबब बन गई है.  इससे उसके मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है. मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का रोल भी काफी अहम जाता है.

Advertisement

रोहित शर्मा क्या फिर करेंगे कमाल?

जहां तक पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सवाल है तो अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुरू में मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा फिर से लय में लौट आए हैं और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के लिए उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही है क्योंकि उसने खेल के हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं. इस मैच का नतीजा काफी हद तक गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जिस पर काफी बड़े स्कोर बने हैं.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement

फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: जॉनी बेयरस्टो, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह,  ट्रेंट बोल्ट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 33 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 17 और पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.

मुंबई Vs पंजाब H2H
कुल IPL मैच: 33
मुंबई ने जीते: 17
पंजाब ने जीते: 16

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement