IPL 2025 Mega Auction: IPL के ल‍िए आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, मेगा ऑक्शन से पहले जानें हर सवाल का जवाब

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

Advertisement
IPL 2025 Mega Auction IPL 2025 Mega Auction

aajtak.in

  • जेद्दा (सऊदी अरब),
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Indian Premier League Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. यह लगातार दूसरा साल है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल की पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते इस मेगा नीलामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में...

Advertisement

कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं. हालांकि सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं.

आईपीएल की मेगा नीलामी कहां पर देख सकेंगे?

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. यह आईपीएल के इतिहास की 18वीं नीलामी है. मेगा नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर आप मेगा नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें पढ़ सकते हैं.

Advertisement

 मेगा नीलामी के सबसे उम्रदराज एवं सबसे युवा खिलाड़ी कौन हैं?

बिहा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 242 दिन (24 नवंबर 2024) है. उधर इस नीलामी में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन हैं. 

42 साल के एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है. एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. पर, इस इस बार उन्होंने आईपीएल में उतरने का मन बनाया . एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

मेगा नीलामी का ऑक्शनर कौन होगा?

इस मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली मल्लिका सागर लगवाएंगी. मल्लिका पिछली आईपीएल नीलामी में भी ऑक्शनर थीं. मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती दस सालों में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता (Auctioneer) थे. इसके बाद ह्यूज एडमीड्स ने आईपीएल नीलामी में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.

पंत-अय्यर-राहुल का क्या है बेस प्राइस?

Advertisement

देखा जाए तो 577 खिलाड़ियों की लिस्ट में 82 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है. इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं. इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतर रहे हैं. इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ल‍िस्ट किया है. जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा जैसे विदेशी स्टार्स का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी हो सकते हैं?

मेगा नीलामी की समाप्ति के बाद प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं. वहीं किसी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. साथ ही एक टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी को ही रख सकती है.

किस टीम के पास है सबसे बड़ा पर्स?

आईपीएल नीलामी में इस बार पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया था. उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.

Advertisement

मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- राशिद खान (18 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन  (12 करोड़)
- रिंकू सिंह (13 करोड़)
- आंद्रे रसेल (12 करोड़)
- वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
- हर्षित राणा (4 करोड़)
- रमनदीप सिंह (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)
- शशांक सिंह (5.5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह  (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- यशस्वी जायसवाल  (18 करोड़)
- रियान पराग  (14 करोड़)
- ध्रुव जुरेल  (14 करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर  (11 करोड़)
- संदीप शर्मा  (4 करोड़)

सभी टीमों के बकाया पर्स
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement