IPL 2025: गुजरात से हारकर KKR के कप्तान अज‍िंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा, ओपनर्स और टॉप ऑर्डर को बताया कसूरवार

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की लगातार खराब टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को हार की बड़ी वजह बताया. गुजरात टाइटन्स से 39 रन की हार के बाद रहाणे ने कहा कि टीम को अच्छे शुरुआती रन नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे पूरे टूर्नामेंट में परेशानी हो रही है.

Advertisement
Kolkata Knight Riders captain Ajinkya Rahane Kolkata Knight Riders captain Ajinkya Rahane

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की लगातार खराब टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को हार की बड़ी वजह बताया. गुजरात टाइटन्स से 39 रन की हार के बाद रहाणे ने कहा कि टीम को अच्छे शुरुआती रन नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे पूरे टूर्नामेंट में परेशानी हो रही है. 

KKR IPL 2025:  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि इस सीजन में उनकी टीम की टॉप ऑर्डर (ऊपरी क्रम) की खराब बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ रही है. सोमवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

KKR को 199 रन का टारगेट मिला था, लेकिन उनकी टीम सिर्फ 159/8 रन ही बना सकी. रहाणे ने मैच के बाद कहा- मुझे लगा 199 का स्कोर हम चेज कर सकते थे. गेंदबाजी की वजह से हम मैच में वापस आए, लेकिन ओपनिंग में अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है, और यही हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में परेशानी का कारण बनी हुई है, हमें इससे जल्दी सीख लेनी होगी. 

उन्होंने ये भी माना कि जहां गेंदबाजी में सुधार दिखा है, वहीं बल्लेबाजों ने अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. रहाणे ने कहा- पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा 200 या 210 से नीचे का स्कोर हमारे लिए ठीक रहेगा. हमें बल्लेबाजी में खासकर म‍िड‍िल ओवर्स में बेहतर करना होगा, ओपनिंग भी मजबूत होनी चाहिए. हमारे गेंदबाजो से कोई शिकायत नहीं है, वो हर मैच में बेहतर कर रहे हैं. 

Advertisement

इसके अलावा रहाणे ने फील्डिंग को लेकर भी चिंता जताई. वह बोले- फील्डिंग हमारी कंट्रोल में होती है, अगर आप 15-20 रन बचा लें तो वो हमेशा मददगार होते हैं, यह सब मानसिकता की बात है, लेकिन खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

रहाणे ने यह भी कहा- इस फॉर्मेट में बल्लेबाजो को बहादुर बनकर खेलना होता है. बीती बातों पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, बस गलतियों से सीखें और मौके का फायदा उठाएं. अगर आप आउट होने के बारे में सोचेंगे तो आउट हो ही जाएंगे,  इसके बजाय रन बनाने या बाउंड्री मारने के बारे में सोचना चाहिए. 

ग‍िल ने की अपनी टीम की तारीफ 
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे, जिसने इस जीत के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. गिल ने 55 गेंदों में शानदार 90 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. 
गिल ने कहा- हमने इन दो मैचों (दिल्ली कैपिटल्स और KKR) के बारे में बात की थी कि ये तय करेंगे कि हम अंकतालिका में कहां खड़े हैं. हम मैच में आगे थे, लेकिन मैच को खत्म करना जरूरी होता है, अच्छी टीमें यही करती हैं, इस फॉर्मेट में एकदम परफेक्ट मैच होना मुश्किल है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement