इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-45 में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 54 रनों से जीत हासिल की. 27 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 161 रनों पर सिमट गई. इस जीत के चलते मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. मुंबई के अब 10 मैचों से 12 अंक हैं और वो फिलहाल अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. 'यॉर्कर किंग' बुमराह ने सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बुमराह ने एडेन मार्करम, डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान के विकेट झटके. इस दौरान अब्दुल समद और आवेश खान को तो बुमराह ने 'अंगूठा तोड़ यॉर्कर पर बोल्ड किया. बुमराह की यॉर्कर गेंदों पर तो पर बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ी पस्त हो जाते हैं, ऐसे में समद और आवेश कैसे बच पाते.
जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले के दौरान एक धांसू रिकॉर्ड बनाया. बुमराह अब इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. बुमराह के नाम अब 139 आईपीएल मैचों में 174 विकेट हो चुके हैं. इस दौरान उनका एवरेज 18.37 और इकोनॉमी रेट 7.30 रहा है. बुमराह ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट झटके थे.
IPL में मुंबई के लिए सर्वाधिक विकेट
171 जसप्रीत बुमराह
170 लसिथ मलिंगा
127 हरभजन सिंह
71 मिचेल मैक्ग्लाशन
69 कीरोन पोलार्ड
65 हार्दिक पंड्या
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग
5/5 आकाश मधवाल (मुंबई इंडियंस) चेन्नई 2023
5/36 हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) लखनऊ 2025
4/22 जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) वानखेड़े 2025
4/25 राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) पुणे 2022
देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह साल 2013 से आईपीएल का पार्ट हैं और वो तब से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. बूम बूम बुमराह ने आईपीएल 2023 का सीजन पूरी तरह मिस किया था, तब उन्हें पीठ में चोट लगी थी. बुमराह इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे थे. फिर वो आईपीएल 2025 में शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके. बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान इंजरी हुई थी.
अब जसप्रीत बुमराह का चोट से उबरकर शानदार फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली खबर है. भारतीय टीम को आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. WTC के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.
aajtak.in