Indian Idol का स्टार... जो बन गया अंपायर, इस भारतीय क्रिकेटर से मिलती है शक्ल

आईपीएल में इस बार पाराशर जोशी भी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. बतौर अंपायर पाराशर जोशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले से किया था.

Advertisement
Parashar Joshi (Photo- Instagram/BCCI) Parashar Joshi (Photo- Instagram/BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. 5 मई (सोमवार) तक आईपीएल 2025 में कुल 55 मुकाबले हो चुके हैं. अब प्लेऑफ समेत केवल 19 मुकाबले बाकी हैं. यानी आने वाले दिनों में प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. आईपीएल के 18वें सत्र का फाइनल 25 मई (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है.

Advertisement

आईपीएल 2025 में इस अंपायर के चर्चे

आईपीएल में इस बार पराशर जोशी भी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. पुणे के रहने वाले पाराशर जोशी का आईपीएल में अंपायरिंग का सफर काफी दिलचस्प रहा है. पाराशर एक सिंगर हैं और उनको असली पहचान उनकी गायिकी की वजह से मिली. पाराशर सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग ले चुके हैं.

क्रिकेट के इतर पाराशर जोशी अब भी बतौर सिंगर परफॉर्म करते हैं. साथ ही वो नए म्यूजिक क्रिएट करने के अलावा पुराने गानों के कवर बनाते हैं. पाराशर जोशी ने शुरुआती तीन सीजन में इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन वो तीनों बार रिजेक्ट हो गए. फिर इंडियन आइडल के चौथे सीजन में उनकी एंट्री हुई.

2008 के उस सीजन में पाराशर जोशी पियानो राउंड तक पहुंचने में सफल रहे थे. पाराशर के पास इंडियन आइडल में अपनी उपस्थिति का वीडियो अब भी मौजूद है. 2023 में इसे लेकर पराशर ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, '18 अक्टूबर 2008... 15 साल हो गए. समय कितना तेजी से बीतता है. मैं तब 23 साल का था. काश तब जान पाता कि अगले 15 साल कितने रोमांचक होने वाले हैं. ईश्वर का शुक्रिया.'

Advertisement

पाराशर जोशी क्लब लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें आगे चलकर महसूस हुआ कि वो प्रोफेशनल क्रिकेट में कमाल नहीं पाएंगे. ऐसे में उन्होंने अंपायरिंग के जरिए इस खेल के प्रति अपना लगाव बनाए रखा. आखिरकार पाराशर को साल 2015 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अंपायर पैनल में शामिल किया गया. फिर उन्होंने रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायर की भूमिका निभाई.

...श्रेयस अय्यर से मिलती है शक्ल

साल 2024 में पाराशर जोशी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अंपायर का रोल निभाया. चूंकि भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से उनकी शक्ल मिलती-जुलती है, इसके चलते वो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने. अब आईपीएल 2025 में वो अंपायर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. बतौर अंपायर पाराशर ने अपना आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए मुकाबले से किया था.

पराशर जोशी, (फोटो: WPL/BCCI)

39 साल के पाराशर जोशी ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट-ए और 30 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है. वो 1 फर्स्ट क्लास, 1 लिस्ट-ए के अलावा 3 टी20 मैचों में टीवी अंपायर की भूमिका भी निभा चुके हैं. फैन्स उन्हें आने वाले समय में इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग करते देख सकते हैं...

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement