IPL 2025 Pandya, Nehra fined: 'नेहरा जी' पर BCCI का एक्शन... हार्दिक पंड्या और उनकी टीम को भी लगी चपत

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना लगाया गया. उधर, गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर खेलभावना के विपरीत आचरण के लिए जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाए गए

Advertisement
Mumbai Indians captain Hardik Pandya. (PTI) Mumbai Indians captain Hardik Pandya. (PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

आईपीएल 2025 का 56वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खाते में गया और यह टीम मुंबई इंडियंस  (MI) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना लगाया गया. उधर, गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर खेलभावना के विपरीत आचरण के लिए जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाए गए.

Advertisement

मुंबई को आईपीएल के वर्षाबाधित मैच में गुजरात ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 3 विकेट से हराया.आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘यह आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सीजन में उनकी टीम का धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था. पंड्या पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.’

मुंबई की बाकी टीम और सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है. नेहरा की गलती के बारे में विज्ञप्ति में बताया नहीं गया, लेकिन बार-बार बारिश के कारण मैच रुकने के दौरान उन्हें आपा खोते देखा गया. वह मैदानी अंपायरों से भी बार-बार बात कर रहे थे.

आईपीएल ने कहा,‘गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया. उन्होंने लेवल एक का अपराध किया है जो खेलभावना के विपरीत आचरण के संबंध में है. उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement