IPL 2025 New Rule: आईपीएल के बाकी मैचों के ल‍िए आया नया न‍ियम, अब हर टीम में हो सकेगी टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट की एंट्री, जानें सब कुछ

IPL replacements Rule 2025: आईपीएल 2025 सीजन के अंतिम चरण के लिए 'टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट' की अनुमति मिलने वाली है. अगले 'टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट' प्लेयर अगले सीजन के ल‍िए र‍िंटेशन का योग्य नहीं होगा.

Advertisement
आईपीएल 2025 में टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट का न‍ियम आया है (Photo: BCCI) आईपीएल 2025 में टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट का न‍ियम आया है (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

IPL temporary replacements Rule 2025: आईपीएल 2025 के अंत‍िम चरण के लिए लिए टीमें अस्थायी (Temporary) रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं, लेकिन वे खिलाड़ी अगले ऑक्शन से पहले रिटेन (Retention) नहीं किए जा सकेंगे. 

आईपीएल का सीजन शनिवार (17 मई) से दोबारा शुरू होगा. इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था. नई तारीखों की वजह से कुछ खिलाड़ियों का शेड्यूल टकरा गया है. हालांकि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत लौट आए हैं, लेकिन कुछ ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. इनमें दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर- मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जेमी ओवरटन शामिल हैं. 

Advertisement

IPL में र‍िप्लेसमेंट को लेकर आया नया न‍ियम 
अब तक के नियमों के मुताबिक, टीमें किसी खिलाड़ी के बीमार या चोटिल होने की स्थिति में ही रिप्लेसमेंट साइन कर सकती थीं, वो भी सीजन के 12वें मैच तक, लेकिन अब लीग ने अपने नियमों में बदलाव किया है, जिससे टीमें पूरे बचे हुए सीजन के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ले सकती हैं. वहीं आईपीएल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि लीग के निलंबन के बाद जो भी खिलाड़ी अस्थायी रूप से टीमों में शामिल होंगे, उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकेगा. 

क्यों लाया गया आईपीएल में र‍िप्लेसमेंट का न‍ियम 
IPL में नियम इसलिए लाया गया है, ताकि फ्रेंचाइजी टीमें नीलामी की प्रक्रिया को चकमा देने के लिए जानबूझकर अस्थायी खिलाड़ियों को न साइन करें. 

आईपीएल ने एक आधिकारिक नोट में फ्रेंचाइज‍ियों को बताया कि उन्होंने रिप्लेसमेंट से जुड़े नियमों की दोबारा समीक्षा की है. लीग ने कहा कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी देश की जिम्मेदारियों, निजी कारणों या फिर चोट या बीमारी के कारण उपलब्ध नहीं हो पाता, तो टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए टीमें अस्थायी रिप्लेसमेंट ले सकती हैं.  

Advertisement

लेकिन शर्त ये है कि अब से जो भी अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन किए जाएंगे, उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकता. उन्हें 2026 की आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

तो ये ख‍िलाड़ी हो सकते हैं र‍िटेन...
आईपीएल ने ये भी साफ किया कि लीग के निलंबन से पहले जो रिप्लेसमेंट साइन हुए थे, वे अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते है. निलंबन से 48 घंटे पहले चार खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया था. इनमें सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुहान डिप्रीटोरियस और नांद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) शाम‍िल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement