इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL Final 2025) के फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL फाइनल अब ताजा शेड्यूल के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को होगा. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया. यह भी समझा जाता है कि अहमदबाद 1 जून को क्वालिफायर 2 की भी मेजबानी करेगा.
हालांकि, प्लेऑफ के पहले दो मैच यानी क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर - क्रमशः 29 मई और 30 मई को मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं. इन स्थानों को चुनने में बीसीसीआई के लिए प्राथमिक विचार मौसम की स्थिति थी, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है. पहले के शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.
ध्यान रहे भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनानती के कारण बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद 17 मई से दोबारा इस लीग की शुरुआत हुई थी. इस वजह से बीसीसीआई को शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा था. फाइनल मैच अब 25 मई की जगह अब 3 जून को खेला जाएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है. यह पहले भी आईपीएल के महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी कर चुका है. 2022 में गुजरात टाइटन्स ने यहीं पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था. जबकि 2023 में बारिश के कारण फाइनल दो दिन तक चला था, तब भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसका मेजबान था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
RCB के मैच लखनऊ ट्रांसफर
दक्षिण भारत में प्रतिकूल मौसम के कारण आईपीएल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मैच को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) स्थानांतरित कर दिया है, जो शुक्रवार, 23 मई को बेंगलुरु में निर्धारित था. नतीजतन, आरसीबी अब सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लीग मैच क्रमश: 23 और 27 मई को इकाना स्टेडियम में खेलेगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर 1: 29 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
एलिमिनेटर: 30 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
क्वालिफायर 2: 1 जून, अहमदाबाद
फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
aajtak.in