CSK Playoff Scenario, IPL 2025: धोनी की टीम प्लेऑफ की रेस में अब भी कायम... चाहिए किस्मत और नेट रनरेट का साथ, जानें समीकरण

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है. आमतौर पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई कर जाती हैं.

Advertisement
CSK Players In IPL CSK Players In IPL

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

CSK Playoff Scenario, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 25 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया.

Advertisement

CSK क्या प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर?

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह 9 मैचों में सातवीं हार रही. पांच बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है.

अब चेन्नई सुपर किंग्स को 5 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल होगा कि धोनी की टीम क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? तो इसका जवाब है- हां. लेकिन इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स को किस्मत का भी सहारा चाहिए.

आमतौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई कर जाती हैं, अगर उनका नेट रन रेट (NRR) अच्छा हो. जैसे कि पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीत पाई थी. लेकिन, उसने अपने आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

Advertisement

देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स को 14 अंकों तक पहुंचने के लिए बाकी के पांच मैच जीतने होंगे. साथ ही सीएसके को नेट रनरेट (NRR) में सुधार करना होगा. वर्तमान में सीएसके का NRR -1.302 है. यदि सीएसके की तरह ही कुछ टीमें 14 अंकों पर समाप्त होती हैं, तो बेहतर NRR वाली टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. इसलिए अब चेन्नई सुपर किंग्स को आने वाले मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे.

IPL 2025 की ताजा अंकतालिका

यदि चेन्नई सुपर किंग्स एक और मुकाबला गंवाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से आउट हो जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स को यह भी आशा करनी होगी कि टॉप 4 में पहुंचने के लिए अन्य टीमें 14 अंकों से अधिक न प्राप्त करें. खास तौर पर, गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC) पहले से ही 12 अंकों पर हैं और उन्हें केवल दो और जीत की आवश्यकता है. 

चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी मैचों का शेड्यूल
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, आयुष म्हात्रे, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement