Ambati Rayudu vs Navjot Sidhu: 'हमेशा थाला का फैन रहूंगा...', नवजोत सिंह सिद्धू से बहस के बाद अंबति रायडू का पोस्ट हुआ वायरल

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान अंबति रायडू ने नवजोत सिद्धू को कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसका उन्होंने तगड़ा जवाब दिया था. 

Advertisement
Ambati Rayudu (@Getty Images) Ambati Rayudu (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबति रायडू अपनी कमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. रायडू की कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह स‍िद्धू से कहासुनी हो गई था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का व‍िषय बना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व बल्लेबाज रायडू ने सिद्धू को कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसका उन्होंने तगड़ा जवाब दिया था. 

Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को हुए मैच के दौरान अंबित रायुडू ने नवजोत सिद्धू से कहा कि आप टीम बदल रहे हो. इस पर सिद्धू ने भी उन्हें जवाब दिया था. रायडू पूर्व क्रिकेटर सिद्धू से कहते हैं कि आप टीम बदल रहे हो तो सिद्धू जवाब में कहते हैं- गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव है तो वह तुम हो.'

अब अंबति रायडू ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. रायडू ने इस पोस्ट के जरिए आलोचकों को जवाब दिया है. रायडू ने कहा कि वह धोनी के प्रशंसक हैं और हमेशा रहेंगे. रायडू ने सुझाव दिया कि उनके आलोचकों को 'पेड पीआर' पर पैसा खर्च करना बंद कर देना चाहिए.

अंबति रायडू लिखते हैं, 'मैं थाला (धोनी) का प्रशंसक था, मैं थाला का प्रशंसक हूं. मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा. कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए प्लीज पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें. इससे जरूरतमंदों को लाभ मिल सकता है.'

Advertisement

39 साल के अंबति रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 47.05 की औसत के साथ 1,694 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने ओडीआई में 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. रायडू ने भारत के लिए 6 टी20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए.

आईपीएल की बात करें तो अंबति रायडू ने 204 मैचों में 28.23 के एवरेज से 4348 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने सीएसके और मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर बनाए. रायडू की इससे पहले कमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ से भी बहस हो गई थी. यह बहस मुंबई इंडियंस की टीम में हिटमैन रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement