इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. इस ऑक्शन को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. उधर बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की सभी टीमों से अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को कहा गया है, जिसकी डेड लाइन 26 नवंबर है. अब खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर कुछ बड़ी अपडेट्स सामने आ रही है.
केकेआर ने स्टार प्लेयर को किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बरकरार रखने का फैसला किया है. पृथ्वी काउंटी क्रिकेट खेलते वक्त अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. वहीं शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है.
केकेआर ने शार्दुल को आईपीएल 2023 की नीलामी 10.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. यानी शार्दुल को रिलीज करने से केकेआर के पर्स में 10.75 करोड़ रुपये जमा हुए. शार्दुल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला.
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और टीम के निदेशक सौरव गांगुली को पृथ्वी शॉ की क्षमताओं पर बहुत भरोसा है. इसी चलते दिल्ली ने इंजर्ड होने के बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम में बरकरार रखा. उम्मीद की जा रही है कि पृथ्वी आईपीएल 2024 के लिए फिट हो जाएंगे. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स सरफराज खान और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
RCB ने किया ये बड़ा बदलाव
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और मयंक डागर को आपस में ट्रेड कर लिया है. शाहबाज अब एसआरएच और मयंक आरसीबी के लिए खेलते दिखेंगे. उधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया है. रूट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे.
हार्दिक की मुंबई से डील पक्की!
आईपीएल रिटेंशन को लेकर बड़ी अपडेट गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के खेमे से आ सकती है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटन्स के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या एकबार फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने वाले हैं. हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. यह ट्रेड पूरी तरह से नकद में होगा, जिसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. अगर डील सफल रहा, तो यह संभवत: आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड होगा.
aajtak.in