'108 मीटर का छक्का, रियल थाला...', दिनेश कार्तिक पर कही रोहित शर्मा की भव‍िष्यवाणी कहीं सच ना हो जाए, टी20 वर्ल्ड कप के बने दावेदार

Dinesh Karthik IPL 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (DK) जिस तरह आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, उससे एक बात तो तय है कि इस 38 साल के DK ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दूसरे विकेटकीपर्स के लिए कंपटीशन क्रिएट कर दिया है. ऐसे में रोहित शर्मा की भव‍िष्यवाणी कहीं सच ना हो जाए... DK ने SRH के ख‍िलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली.

Advertisement
Dinesh Karthik vs SRH in IPL 2024 Match (PTI) Dinesh Karthik vs SRH in IPL 2024 Match (PTI)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

Dinesh Karthik IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंड‍ियंस (MI) के बीच मैच 11 अप्रैल को खेला जा रहा था. RCB के दिनेश कार्तिक (DK) बल्लेबाजी कर रहे थे, ईशान किशन के बगल में स्ल‍िप पर खड़े रोहित शर्मा ने उनको मैच के दौरान कहा 'शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी...',

यह सुनकर कार्तिक मुस्कुराए और बल्लेबाजी करने लगे. कार्तिक ने उस मैच में 23 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जिस तरह तरह की मनचाही बल्लेबाजी की, उससे DK, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और ज‍ितेश शर्मा जैसे कीपर्स के लिए खतरे की घंटी बन गए हैं, खासकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले. 

Advertisement

DK को जो बदला हुआ रूप इस बार फिर से आईपीएल में दिख रहा है कि उससे एक बात तो तय है कि वो दूसरे विकेटकीपर्स के लिए चुनौती बन गए हैं. उनकी 38 साल की उम्र को एकबारगी को साइड में कर दीज‍िए, फ‍िर सोच‍िए...अब तक फ‍िलहाल जिस तरह वह आईपीएल में खेल रहे हैं, उससे एक बात तो साबित हो गई है कि उनके अंदर अब भी इस फॉर्मेट में खेलने का दम बाकी है.

ऐसे में बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा ने भले ही मजाक में दिनेश कार्तिक से यह बात कही हो, लेकिन अब कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए उतरने वाले विकेटकीपर्स की रेस में तो आ गए हैं.  कार्तिक ने इस दौरान टी20 में 6000 रन भी पूरे क‍िए. 

कार्तिक ने 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ जो 83 रन की पारी महज 35 गेंदों पर खेली, उसमें वो सारे बल्लेबाजी के एल‍िमेंट मौजूद थे. जो किसी भी टी20 बल्लेबाज या फ‍िन‍िशर में होने चाहिए. अपनी धुआंधार पारी के दौरान कार्तिक ने 5 चौके जड़े, वहीं 7 आकाशीय छक्के मारे. इस दौरान स्ट्राइक रेट 237.14 का रहा. हद तो यह ही कि उम्र के इस पड़ाव में 'सुपरफ‍िट' कार्तिक ने 108 मीटर का भी छक्का मारा, वर्ल्ड क्लास पैट कम‍िंस जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 

Advertisement

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए कई क्रिकेट फैन्स तो उनके नाम के साइनबोर्ड लेकर सपोर्ट करते हुए दिखे, एक फैन ने तो बाकायदा पोस्टर दिखाया, 'द रियल थाला'... थाला महेंद्र सिंह धोनी को कहा जाता है. यानी फैन्स की नजर में कार्तिक की वैल्यू बढ़ गई है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इंग्ल‍िश कमेंट्री के पैनल में मौजूद कमेंटेटर तो यह कहने से भी नहीं चूके कि किसी कमेंट्री करने वाले शख्स को इस तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा. ध्यान रहे कि कार्तिक क्रिकेट के ऑफ सीजन में कमेंट्री करते हुए दिख जाते हैं. 

इस आईपीएल में कार्तिक RCB के लिए खेल रहे हैं, जो बतौर टीम फुस्स साबित हुई है पर कार्तिक हिट. कार्तिक ने अब तक 7  मैचों में 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 75.33 और स्ट्राइक रेट 205.45 का है. कार्तिक ने मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाफ थर्डमैन पर बल्ले का क‍िनारा लगाकर जो शॉट मारे, और अब सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ 'स्व‍िच हिट कम रिवर्स स्वीप' मारे, वो शॉट इस आईपीएल की सबसे बड़ी हाइलाइट्स बनकर उभरे हैं. 

2018 निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में कार्तिक का दिखा था दम...

टीम इंडिया से लंबे अर्से तक बाहर रहने के बाद 2018 में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की आख‍िरी गेंद पर छक्का मारकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई थी. कार्तिक 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हुए द‍िखे थे. उन्होंने मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था. इस सेमीफाइनल मैच उनके बल्ले से 25 गेंदों पर महज 6 रन आए थे. यह उनका आख‍िरी वनडे मैच रहा.

Advertisement

कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आख‍िरी बार टी20 इंटरनेशनल एड‍िलेड में बांग्लादेश के ख‍िलाफ 2 नवंबर 2022 को खेला था. द‍िनेश कार्तिक का आख‍िरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ लॉर्ड्स में अगस्त 2018 में रहा था. द‍िनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में  फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 13 मैचों में 11.67 के एवरेज से केवल 140 रन बना सके थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे. 

आईपीएल 2022 में आया DK की जिंदगी में यूटर्न 

साल 2021 की बात है, दिनेश कार्तिक क्रिकेट की कमेंट्री करने लगे थे. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद वह टीम से लगातार बाहर चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. फिर माना जाने लगा था कि दिनेश कार्तिक के क्रिकेट के दिन लद गए हैं, अब वह कमेंट्री ही करते आएंगे. फिर समय आया IPL 2022 की नीलामी का, दिनेश कार्तिक भी इसमें शामिल थे.

दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तब 5.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. यहीं से डीके के करियर का यूटर्न शुरू हुआ. उन्होंने करोड़ों रुपए की कीमत को सही साबित किया. 2022 के आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 55 का रहा. स्ट्राइक रेट तो 183.33 रहा. दिनेश कार्तिक के इस प्रदर्शन के कारण ही उनकी 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी. 

Advertisement

द‍िनेश कार्तिक का क्रिकेट कर‍ियर 

26  टेस्ट,  1025 रन, 25.00 एवरेज,  57 कैच, 6 स्टम्प 
94 वनडे, 1752 रन, 30.20 एवरेज, 64 कैच, 7 स्टम्प 
60 टी20ई, 686 रन, 26.38 एवरेज, 30 कैच, 8 स्टम्प 
249 आईपीएल, 4742 रन, 26.64 एवरेज, 142 कैच 36 स्टम्प 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement