IPL 2024 RCB Vs CSK Match: 18 मई और कोहली की टीम का गजब संयोग... RCB इस द‍िन कभी नहीं हारी, CSK का है ऐसा रिकॉर्ड

IPL 2024 RCB Vs CSK Match: 18 मई 2024 की तारीख के साथ इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक द‍िलचस्प संयोग जुड़ा हुआ है. दरअसल, इस तारीख को रॉयल चैलेंजर्स की टीम कभी भी नहीं हारी है.

Advertisement
18 मई की तारीख को आईपीएल में CSK से कभी नहीं हारी RCB (AFP) 18 मई की तारीख को आईपीएल में CSK से कभी नहीं हारी RCB (AFP)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

18 मई का दिन, 18 नंबर की जर्सी वाले व‍िराट कोहली की टीम और 18 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जीतना है. कुल मिलाकर 18 अंक का त‍िल‍िस्म CSK और RCB के मैच में उभरकर सामने आया है. 

दरअसल, आईपीएल प्लेऑफ में चौथी टीम के निर्धारण के लिए 'करो या मरो' के मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने होंगी. 

Advertisement

चूंकि 18 नंबर की बात चल रही है, इसलिए हमने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 18 मई को हुए मैचों की ल‍िस्ट खंगाली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु की टीम 18 मई को 4 बार मैच खेलने उतरी है, वहीं चेन्नई 5 बार इतने मैच खेली है. दोनों ही टीमों एक-दूसरे से इस तारीख को दो बार खेली हैं. 

इस आंकड़े को खंगालने के दौरान एक बेहद द‍िलचस्प चीज सामने आई. दरअसल जब-जब RCB की टीम आईपीएल में खेली है तो इस तारीख को उसकी कभी भी हार नहीं हुई है. यानी 18 मई को बेंगलुरु की टीम अजेय रही है. खास बात यह है कि बेंगलुरु ने इस तारीख को पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 बार मात दी है. 

पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई 2013 को बार‍िश से बाध‍ित मैच में च‍िन्नास्वामी स्ट‍ेड‍ियम में खेलते हुए 8 ओवर्स में 106/2 का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में कोहली ने 29 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई बाद में इस मैच में केवल 82/6 का ही स्कोर बना सकी. 

Advertisement

दूसरी बार 18 मई 2014 को बेंगलुरु और चेन्नई की भ‍िड़ंत रांची में हुई, जहां कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने 5 विकेट से इस मैच को एक गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया था. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 138/4 का स्कोर खड़ा किया. धोनी के घर रांची में हुए उस मैच में 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना ने सर्वाध‍िक 62 रनों की पारी खेली थी. वहीं इस मैच में रनचेज करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' एबी डीव‍िल‍ियर्स ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी खेली थी. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई 2016 को किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) को डकवर्थ लुईस मैथड से 82 रनों से हराया. इस मैच में त‍ब विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
 

कोहली पंजाब के ख‍िलाफ 2016 में आईपीएल मैच के दौरान (@IPL)

कोहली के अलावा क्रिस गेल ने तब उस मैच में 73 रन जड़े थे. वहीं, RCB के साथ 18 मई का मैच खेलने का सुखद संयोग पिछले साल भी जारी रहा. तब इस तारीख को 18 मई बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. यानी साफ है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह तारीख बेहद लकी रही है. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स का 18 मई को IPL में प्रदर्शन 

अब बात करते हैं पांच बार की आईपीएल चैम्प‍ियन चेन्नई सुपर किंग्स की, यह टीम आईपीएल में 18 मई की तारीख को पहली बार  2008 में खेली थी. तब इस मैच में उनके सामने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स थी. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली KKR ने उस मैच में पहले खेलते हुए 149/5 का स्कोर बनाया. बाद में चेन्नई ने उस मैच में 3 रनों से डकवर्थ लुईस नियम से जीता था. 

इसके ठीक एक साल 2009 में 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला सेंचुर‍ियन में खेला गया, जहां केकेआर ने 7 विकेट से आख‍िरी गेंद पर जीत दर्ज की. इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 188/3 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में KKR के बल्लेबाज और उस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ब्रैड हॉज ने 44 गेंदों पर 71 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. 

अब से 6 साल पहले 18 मई 2018 को चेन्नई की टीम दिल्ली डेयरडेव‍िल्स (अब दिल्ली कैप‍िटल्स) के आमने-सामने थीं. अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में तब दिल्ली डेयरडेव‍िल्स ने 162/5 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं जवाब में चेन्नई की टीम महज 128 रन ही बना सकी.     

Advertisement

18 मई को आईपीएल में जब खेलने उतरी चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें 

- 18 मई 2008: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला था, ज‍िसे CSK ने तीन रन से जीता. 

18 मई 2009 : कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला सेंचुर‍ियन में खेला गया, जहां केकेआर ने 7 विकेट से आख‍िरी गेंद पर जीत दर्ज की. 
 

- 18 मई 2013:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई की भ‍िड़ंत च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में हुई, जहां आरसीबी ने 24 रनों से मैच जीता. 
 

- 18 मई 2014: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई की भ‍िड़ंत रांची में हुई, जहां आरसीबी ने 5 विकेट से एक गेंद शेष रहते हुए मैच जीता 
 

- 18 मई 2016: आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 82 रनों से हराया. 

 

-18 मई 2018: दिल्ली डेयरडेव‍िल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 34 रनों से श‍िकस्त दी. 
 

-18 मई 2023: आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. 

RCB को इन शर्तों के साथ जीतना होगा मैच

प्लेऑफ के ल‍िए अहम इस मुकाबले में RCB को जीत हासिल करने के साथ-साथ नेट-रनरेट में CSK टीम को पीछे छोड़ना होगा. इसके लिए RCB को चेन्नई के खिलाफ 18 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी (यह मानते हुए कि RCB पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए).

Advertisement

यदि आरसीबी को इस मैच में 201 रनों का टारगेट मिलता है, तो उसे मुकाबला 11 गेंद बाकी रहते यानी 18.1 ओवर के अंदर ही जीतना होगा. इस शर्त के साथ ही RCB नेट रनरेट में चेन्नई को पीछे छोड़कर प्लेऑफ में एंट्री कर सकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement