IPL 2024, RCB vs CSK: बारिश ना बिगाड़ दे कोहली की RCB का खेल... आज धोनी की टीम से होना है महामुकाबला

आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है. मौसम विभाग ने बेंगलुरु में बारिश की भविष्यवाणी की है. अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली. (@BCCI) महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली. (@BCCI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 68वें मुकाबले में शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के जरिए आईपीएल प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का फैसला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

Advertisement

बारिश से धुला मैच तो...

इस मैच पर मौसम की गाज गिरने की आशंका भी है. मौसम विभाग ने शनिवार (18 मई) को बारिश की भविष्यवाणी की है. अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी. बेहतर नेट-रनरेट और अधिक अंक (13 अंक और 0.528 रनरेट) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है. आरसीबी के 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.387 है.

आरसीबी की टीम इस समय सबसे शानदार फॉर्म में है. 6 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार 5 जीत दर्ज की है. ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं . कप्तान फाफ डु प्लेसिस से अच्छी पारी की उम्मीद होगी, जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके.

Advertisement

मध्यक्रम में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन अच्छा खेल रहे हैं. महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का फायदा उठाना चाहेंगे. आरसीबी के गेंदबाजों में यश दयाल ने इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और स्वप्निल सिंह के सामने कड़ी चुनौती है.

धोनी पर भी होंगी निगाहें...

चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सत्र में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं. पिछली चार पारियों में नाकाम रहे शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम को मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना की कमी खल रही है. एमएस धोनी की मौजूदगी चेन्नई के लिए प्रेरणास्रोत है, लेकिन देखना होगा कि वह चोट के बीच कितना योगदान दे पाते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा. इस मैदान पर सीएसके आरसीबी से सिर्फ एक मैच हारी है.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे , डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

फैंटेसी-11 में ये होंगे बेस्ट: दिनेश कार्तिक, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, कैमरन ग्रीन (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement