IPL 2024, LSG vs PBKS Match: नवाबों के शहर में धमाल मचाएंगे 'गब्बर', IPL में आज राहुल ब्रिगेड की पंजाब से टक्कर

आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है. मुकाबले में केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शिखर धवन (गब्बर) के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.

Advertisement
शिखर धवन और केऐल राहुल (@BCCI) शिखर धवन और केऐल राहुल (@BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

IPL 2024, LSG vs PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-11 में आज (30 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शिखर धवन (गब्बर) के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

Advertisement

पंजाब-लखनऊ के बीच होगी कांटे की जंग!

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स ने अपने शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हराया था. हालांकि अगले मैच में पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीमों का लक्ष्य जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा. देखा जाए तो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने दो और पंजाब ने एक मैचों में जीत हासिल की है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्रुणाल पंड्या को छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए थे. मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे रवि बिश्नोई भी शुरुआती मैच में साधारण दिखे. कप्तान केएल राहुल ने भी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने का फैसला किया और 58 रनों की पारी खेली.

Advertisement

केएल राहुल उम्मीद करेंगे कि उनके ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डिकॉक पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी करें. लखनऊ को देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या से भी अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की सफलता आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की फॉर्म पर भी निर्भर होगी, जो पिछले साल टीम के लिए सर्वाधिक रन (408) जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

पंजाब किंग्स को पावरप्ले में बनाने होंगे तेजी से रन

दूसरी तरफ शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जरूरत है. ऐसा तभी होगा जब दोनों मैच में विफल रहने वाले जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी करें. धवन को भी अपने स्ट्राइक रेट में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी धीमी रही थी. प्रभसिमरन सिंह भी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं. ऑलराउंडर सैम करन ने दोनों मैच में बल्ले से प्रभावित किया है, लेकिन वह गेंदबाजी में कमाल नहीं कर पाए.

उप-कप्तान जितेश शर्मा भी टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को लुभाने के लिए उन्हें भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाजी विभाग में कगिसो रबाडा को सैम करन, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल से और अधिक सहयोग की उम्मीद होगी. बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ प्रभावी रहे हैं, जबकि लेग स्पिनर राहुल चाहर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान.

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement