IPL 2024 Unavailable Players List: महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को भी लगा IPL में ये तगड़ा झटका... मोहम्मद शमी और हैरी ब्रूक समेत ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर

IPL 2024 को शुरू होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है. मगर उससे पहले ही स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक समेत अब तक 9 स्टार प्लेयर आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो गए हैं. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की टीमों को भी झटका लगा है...

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत. महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

IPL 2024 Unavailable Players List: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. मगर उससे पहले ही एक के बाद एक लगातार कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं. अब तक स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक समेत कई स्टार प्लेयर आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

इनमें से कुछ प्लेयर चोट के कारण नहीं खेलेंगे. जबकि कुछ ने वर्क लोड के चलते नाम वापस लिया है. इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलने का मन बनाया है. आइए जानते हैं इन सभी प्लेयर्स के बारे में, जो इस बार पूरा आईपीएल सीजन या कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे...

गुजरात टीम से भी ये दो स्टार नहीं खेलेंगे

मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. शमी की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई है. हालांकि गुजरात टीम ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी गुजरात टीम को झटका दिया है. वो शुरुआती 1 या 2 मुकाबलों से बाहर होंगे. उन्हें घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल खेलना रहेगा. इसके बाद ही वो टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement

वर्क लोड के चलते ये स्टार प्लेयर भी बाहर

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को भी झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड भी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्हें जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में अपने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया है.

लगातार दूसरे सीजन से बाहर हुए कृष्णा

IPL 2024 सीजन से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गया हैं. वो पिछला आईपीएल भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इस बार उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लगी है, जिस कारण वो बाहर हुए हैं.

केकेआर से 2 इंग्लिश प्लेयर अचानक बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के दो प्लेयर जेसन रॉय और गस एटकिंसन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. ओपनर जेसन रॉय ने निजी कारणों से नाम वापस लिया है. जबकि एटकिंसन को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.

ऐसे में अपने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर उन्होंने आईपीएल से नाम वापस लिया है. जेसन की जगह इंग्लैंड के फिल साल्ट और एटकिंसन की जगह श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को रिप्लेस किया गया है.

Advertisement

धोनी की टीम को भी लगा झटका

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने चेन्नई सुपर किंग्स को झटका दिया है. कॉन्वे अंगूठे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वो करीब 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है.

हैरी ब्रूक भी नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट

ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को भी तगड़ा झटका लगा है. उनकी टीम से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक बाहर हो गए हैं, जिन्हें दिल्ली कैप‍िटल्स ने 4 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. अब दिल्ली की टीम उनके र‍िप्लेसमेंट को तलाश रही है. ब्रूक ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है.

सूर्या ने भी बढ़ाई मुंबई की टेंशन

टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी मुंबई इंडियंस टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वो अभी सर्जरी से उबर रहे हैं. उन्होंने जनवरी में हर्निया की सर्जरी कराई. वे अभी NCA में है. सूर्या मुंबई के पहले दो मैचों से बाहर रह सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement