IPL 2024, KKR vs SRH: हेनरिक क्लासेन ने लगभग पलट दी थी हारी हुई बाजी... सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसे बाल-बाल बची KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आखिरी ओवर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने फेंका था. उस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.

Advertisement
क्लासेन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा (@BCCI) क्लासेन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा (@BCCI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

IPL Live Score, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-3 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रनों से मात दी. शनिवार (23 मार्च) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया था.

क्लासेन ने स्टार्क की जमकर की धुनाई

Advertisement

इसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 145 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे और उसे आखिरी तीन ओवर में 60 रन चाहिए थे. ऐसे में लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टारगेट के नजदीक भी नहीं पहुंच पाएगी. मगर साउथ अफ्रीका के धुरंधर खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अपने दम पर सनराइजर्स को हारा हुआ मैच लगभग जिता दिया.

क्लासेन और शाहाबाज अहमद ने मिलकर 18वें ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 21 रन बटोरे, जिसमें 15 रन तो क्लासेन के बैट से आए थे. फिर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की क्लासेन ने जमकर खबर ली और 19वें ओवर में उन्हें तीन छक्के लगाए. स्टार्क के उस ओवर में कुल 26 रन बने. यानी आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे.

Advertisement

हर्षित का फाइनल ओवर और सुयश का जबरदस्त कैच

मैच का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने फेंका. उस ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का लगया. अब सनराइजर्स को जीत के लिए पांच गेंदों पर सात रन बनाने थे. यानी सनराइजर्स की जीत अब पक्की दिख रही थी. मगर ऐसा हुआ नहीं. ओवर की दूसरी गेंद पर क्लासेन ने एक रन लेकर स्ट्राइक शाहबाज अहमद को दी. हालांकि शाहबाज क्लासेन के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए और उन्हें हर्षित ने लॉन्ग-ऑन पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया.

अब सनराइजर्स को तीन गेंदों पर जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी. चौथी गेंद पर मार्को जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी. मगर क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सुयश शर्मा के हाथों लपके गए. सुयश ने शॉर्ट थर्डमैन रीजन में पीछे की ओर भागते वह कैच लपका था.  अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन कप्तान पैट कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए.

आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद- 6 रन (हेनरिक क्लासेन)
दूसरी गेंद-1 रन (हेनरिक क्लासेन)
तीसरी गेंद- विकेट (शाहबाज अहमद)
चौथी गेंद- 1 रन (मार्को जानसेन)
पांचवीं गेंद- विकेट (हेनरिक क्लासेन)
छठी गेंद- 0 रन (पैट कमिंस)

खैर जो भी हो, हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेलकर एक समय जरूर केकेआर की हालत खराब कर दी थी. क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के शामिल रहे. क्लासेन के अलावा ओपनर बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 32-32 रन बनाए. केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे आंद्रे रसेल को दो सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (204/7)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
मयंक अग्रवाल 32 हर्षित राणा 1-60
अभिषेक शर्मा 32 आंद्रे रसेल 2-71
एडेन मार्करम 18 वरुण चक्रवर्ती 3-107
राहुल त्रिपाठी 20 सुनील नरेन 4-111
अब्दुल समद 15 आंद्रे रसेल 5-145
शाहबाज अहमद 16 हर्षित राणा 6-203
हेनरिक क्लासेन 63 हर्षित राणा 7-204

रसेल ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को 'मसला'

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विकेटकीपर फिल साल्ट और रमनदीप सिंह के बीच 54 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने केकेआर को मोमेंटम प्रदान किया. साल्ट ने 54 और रमनदीप ने 35 रन बनाए. साल्ट-रमनदीप के आउट होने के बाद कैरेबियाई धुरंधऱ आंद्रे रसेल का शो देखने को मिला.

रसेल ने तूफानी बैटिंग करके कोलकाता को सात विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. रसेल और रिंकू सिंह (23) के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात गगनभेदी छक्के शामिल रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज टी. नटराजन से सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (208/7)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
सुनील नरेन 2 रनआउट 1-23
वेंकटेश अय्यर 7 टी. नटराजन 2-32
श्रेयस अय्यर 0 टी. नटराजन 3-32
नीतीश राणा 9 मयंक मार्कंडेय 4-51
रमनदीप सिंह 35 पैट कमिंस 5-105
फिल साल्ट 54 मयंक मार्कंडेय 6-119
रिंकू सिंह 23 टी. नटराजन 7-200

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी. नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement