इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक छह में से चार मुकाबले गंवाए हैं और वह अंकतालिका मेें आठवें पायदान पर है. रविवार (15 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 20 रनों से हार झेलनी पड़ी. आने वाले कुछ मैचों में यदि मुंबई इंडियंस का ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रहा तो प्लेऑफ में पहुंचने का उसका सपना टूट सकता है.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने खासा निराश किया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी हार्दिक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बना रहे थे तो पंड्या ने अपने स्पिनर्स का उपयोग नहीं किया. मोहम्मद नबी ने तीन ओवरों में केवल 19 और श्रेयस गोपाल ने एक ओवर में 9 रन दिए थे. यानी हार्दिक से यहां बड़ी चूक हुई.
मधवाल या शेफर्ड से नहीं करवाया आखिरी ओवर
खुद हार्दिक पंड्या ने पिछले तीन मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन इस मुकाबले में वो गेंदबाजी करने उतरे. हार्दिक ने अपने शुरुआती दो ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए थे. यहां तक तो ठीक था. मगर हार्दिक आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आ गए, जो काफी चौंकाने वाला था. मुंबई के पास आकाश मधवाल और रोमारियो शेफर्ड का विकल्प मौजूद था, जिनके पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने का काफी अनुभव है.
हार्दिक पंड्या यदि फिट रहते तो आखिरी ओवर फेंकने में कोई हर्ज नहीं था, लेकिन वह फिट नहीं दिख रहे थे. आखिरी ओवर में हार्दिक ने काफी कमजोर गेंदबाजी की. इसका फायदा महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया और लगातार तीन छक्के लगाए. मुंबई के कप्तान को उस ओवर में लाइन और लेंथ को लेकर जूझना पड़ा और उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर दो वाइड भी फेंकी. हार्दिक के उस ओवर में 26 रन बने, जो बाद में उनकी टीम के लिए काफी भारी पड़ा.
कुल मिलाकर हार्दिक पंड्या ने अपने तीन ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. गेंदबाजी में फ्लॉप शो के बाद हार्दिक से बल्लेबाजी में धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उन्होंने निराश किया. हार्दिक छह गेंदों पर केवल दो रन ही बना सके और उन्हें तुषार देशपांडे ने चलता किया. हार्दिक यदि यहां टिक जाते और रोहित शर्मा का साथ देते तो मुकाबले का नतीजा बदल सकता था.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
गावस्कर ने हार्दिक को सुनाई खरी-खोटी
मुंबई इंडियंस की चौथी हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बिल्कुल साधारण गेंदबाजी और साधारण कप्तानी के लिए उनकी आलोचना की है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'बेहद साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी. शिवम दुबे के साथ ऋतुराज गायकवाड़ के काफी अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें कम स्कोर पर रोका जाना चाहिए था. मेरा मानना है कि उन्हें 185-190 रन तक रोका जाना चाहिए था. संभवत: सबसे बदतर गेंदबाजी जो मैंने काफी लंबे समय में देखी है.'
पीटरसन ने हार्दिक को लेकर कही ये बात
उधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि हार्दिक पंड्या पर बाहरी आलोचना का असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में सोचता हूं कि खेल के इतर की चीजें हार्दिक पंड्या पर बहुत प्रभाव डाल रही हैं. जब वह टॉस के लिए जाते हैं तो वह बहुत मुस्कुराते हैं. वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे जैसे वह बहुत खुश हैं. वह खुश नहीं हैं. यह मेरे साथ हुआ है. मैं इसका सामना कर चुका हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि यह आप पर प्रभाव डालता है.'
पीटरसन ने आगे कहा, 'अभी हम जो हूटिंग सुन रहे हैं. मुझे पता है कि वे सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान (धोनी) द्वारा मैदान के हर तरफ उनके (पंड्या) खिलाफ शॉट खेलने से खुश थे. इससे आपको दुख होता है. क्योंकि उनमें भावनाएं हैं. वह एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वह नहीं चाहते कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए. इसलिए जब यह होता है तो इसका उन पर असर होता है. यह उनके क्रिकेट पर असर डाल रहा है.'
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
पोलार्ड ने फैन्स की भावुक अपील
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या का बचाव किया है. पोलार्ड ने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे संघर्षरत कप्तान हार्दिक पंड्या को निशाना नहीं बनाएं. पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, 'आपको इस तरह के दिनों का सामना करना पड़ता है. मैं खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत तौर पर निशाना साधने से तंग आ चुका हूं. आखिर क्रिकेट एक टीम गेम है.'
पोलार्ड ने आगे कहा, 'वह (पंड्या) एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं. टीम के साथियों के साथ उनके संबंध अच्छे हैं. क्रिकेट में आपके अच्छे दिन भी आते हैं और बुरे भी. मैं एक ऐसे व्यक्ति को देख रहा हूं जो अपने कौशल को जारी रखने और अपनी क्षमता दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.'
पोलार्ड ने प्रशंसकों को भारत के टी20 विश्व कप अभियान के लिए पंड्या को चुने जाने की संभावना के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो हर कोई उनकी प्रशंसा करने लगेगा. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की 63 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी के बावजूद मुंबई की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.
aajtak.in