IPL 2024, CSK Vs RCB 1st Match Highlights: 1 रन के अंदर 3 विकेट... मुस्ताफिजुर रहमान का मौके पर 'चौका', श‍िवम दुबे-रच‍िन रवींद्र ने ऐसे द‍िलाई चेन्नई को जीत

CSK vs RCB 1st IPL Match 2024: आईपीएल 2024 के ओपन‍िंग मैच में कई चीजें चेन्नई के पक्ष में गई. इनमें मुस्ताफ‍िजर रहमान की गेंदबाजी, फ‍िर रच‍िन रवींद्र की बल्लेबाजी और अंत में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर श‍िवम दुबे का फ‍िन‍िश, इस तरह चेन्नई ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया.

Advertisement
चेन्नई ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में बेंगलुरु को 6 व‍िकेट से हराया (IPL) चेन्नई ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में बेंगलुरु को 6 व‍िकेट से हराया (IPL)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

CSK vs RCB 1st IPL Match 2024 Match Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से 8 गेंदें शेष रहते हरा दिया. मैच में CSK के मुस्ताफ‍िजुर रहमान ने मौके पर 'चौका' (4 विकेट 29 रन) जड़कर जीत की इबारत ल‍िखी. 'मौके पर चौका' इसल‍िए भी, क्योंकि अगर 'बेबी मल‍िंगा' मथीशा पथ‍िराना इंजरी की वजह से बाहर नहीं होते तो शायद उनको मौका भी नहीं मिलता.

Advertisement

एक तरह से उन्होंने 'मौके पर चौका' जड़कर चेन्नई की जीत की सबसे पहले पटकथा ल‍िखी. बाद में रच‍िन रवींद्र और श‍िवम दुबे ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाया. इस जीत के साथ RCB का 2008 के बाद से चेन्नई के ख‍िलाफ चेपॉक में जीतने का सपना अधूरा रह गया.  

एक समय टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने शुरुआत 26 गेंदों पर 41 रन जोड़ लिए थे. फाफ डु प्लेस‍िस 35 रन बनाकर पूरे रंग में दिख रहे थे, पर यहीं प‍िक्चर में मुस्ताफ‍िजुर की एंट्री हुई. उन्होंने पहले फाफ को निपटाया और इसके 3 गेंदों बाद रजत पाटीदार को आउट किया. कुल मिलाकर एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मुस्ताफ‍िजुर ने चेन्नई की वापसी करवाई. 

इसके बाद खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को दीपक चाहर ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों 0 पर कैच आउट करवाया. फाफ, पाटीदार, और ग्लेन मैक्सवेल लगातार आउट हुए. इस दौरान केवल 1 रन बना और 3 विकेट गिरे. कुल मिलाकर 41 से 42 रन बनने के बीच RCB के तीन विकेट धड़ाम हो गए. 

Advertisement

मुस्ताफ‍िजुर का इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर में फ‍िर जादू चला, जब उन्होंने विकेट पर टिके विराट कोहली को 21 रनों पर आउट किया.  फ‍िर इस ओवर की चौथी गेंद 17.5 करोड़ रुपए की कीमत में RCB में शामिल किए गए कैमरन ग्रीन को पेवेल‍ियन भेजा. विराट जब आउट हुए तो RCB का स्कोर 77/4 था, वहीं ग्रीन के आउट होने पर 78/5 हो गया. हालांकि अंत में अनुज रावत (48) और द‍िनेश कार्तिक (38 नॉट आउट) ने जरूर हाथ द‍िखाए, ज‍िस वजह से RCB की टीम ने स्कोर बोर्ड को 173/6 तक पहुंचाया.  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड (173/6)

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 फाफ डु प्लेसिस  35  मुस्ताफिजुर रहमान 1-41
 रजत पाटीदार  0  मुस्ताफिजुर रहमान 2-41
 ग्लेन मैक्सवेल  0  दीपक चाहर 3-42
 विराट कोहली  21  मुस्ताफिजुर रहमान 4-77
 कैमरन ग्रीन  18  मुस्ताफिजुर रहमान 5-78
 अनुज रावत  48  रनआउट 6-173


चेन्नई ने शुरुआत से नहीं हिलने दिया
 

CSK के रनचेज में सबसे खास बात यह रही कि उनकी ओर से सभी बल्लेबाजों ने टुकड़ों में शानदार रन बनाए. चेन्नई ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. नवन‍ियुक्त कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (15) ने आईपीएल में डेब्यू मैच खेल रहे रच‍िन रवींद्र के साथ अच्छी बल्लेबाजी की. रच‍िन ने महज 15 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. अंज‍िक्य रहाणे ने भी 27 रनों की शानदार पारी खेली. 14 करोड़ की कीमत में CSK में शाम‍िल किए गए डेरेल म‍िचेल ने भी 22 रनों की जरूरी पारी खेली. 

Advertisement

अंत में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उरते श‍िवम दुबे ने 34 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर दिखाया कि वो हमेशा RCB के ख‍िलाफ चलते हैं. रवींद्र जडेजा 25 रन पर नॉट आउट लौटे. 
 

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (176/4)

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज विकेट पतन
 ऋतुराज गायकवाड़  15  यश दयाल 1-38
 रचिन रवींद्र  37  कर्ण शर्मा 2-71
 अजिंक्य रहाणे  27  कैमरन ग्रीन 3-99
 डेरिल मिचेल  22  कैमरन ग्रीन  4-110

आईपीएल में शिवम दुबे बनाम आरसीबी

46(32), मुंबई वानखेड़े, 2021
95*(46), मुंबई डीवाई पाटिल, 2022
52(27), बेंगलुरु, 2023
34*(28), चेन्नई, 2024
कुल: 133 में से 227, औसत: 113.50.50, स्ट्राइक रेट: 170.67 4s/6s: 16/16

आईपीएल सीजन के ओपनर्स में आरसीबी

2008: केकेआर से 140 रन से हारे
2017: SRH से 35 रन से हारे
2019: चेन्नई सुपर किंग्स से 7 विकेट से हार
2021: मुंबई इंड‍ियंस बनाम 2 विकेट से जीत
2024: चेन्नई सुपर किंग्स से 6 विकेट से हार

चेपॉक में CSK बनाम RCB 
सीएसके ने जीता: 8
आरसीबी द्वारा जीता गया: 1 (2008)

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

23 - एमआई बनाम केकेआर
21 - सीएसके बनाम आरसीबी
21 - केकेआर बनाम पीबीकेएस
20 - एमआई बनाम सीएसके
19 - सीएसके बनाम डीसी

Advertisement

बिना 50 रन के सबसे अधिक स्कोर के साथ आईपीएल में हाइएस्ट स्कोर 
349 - सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2024
343 - जीएल बनाम आरपीएस, राजकोट, 2017
343 - केकेआर बनाम सीएसके, अबू धाबी, 2021
342 - पीबीकेएस बनाम आरआर, मोहाली, 2014
337 - एसआरएच बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement