IPL ऑक्शन से पहले BCCI ने तैयार किया मेगा प्लान, अब अनकैप्ड प्लेयर्स भी होंगे मालामाल!

आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक मेगा प्लान तैयार किया है. बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है. इस योजना का मकसद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाना है.

Advertisement
IPL Auction IPL Auction

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर (मंगलवार) को दुबई में होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ-साथ फैन्स को भी इस मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं.

अब अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा!

आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है. इस इंटेसिव प्लान का मकसद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाना है. यदि किसी अनकैप्ड प्लेयर को भारतीय टीम में जगह मिलती है तो उसे केवल शुरुआती साल में केवल मैच फीस ही मिलती है. अब अनकैप्ड प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें इस इंसेटिव प्लान के तहत IPL टीमों की ओर से उन्हें ज्यादा सैलरी मिलेगी.

Advertisement

अभी तक ऐसा होता है कि कोई अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल ऑक्शन में जिस कीमत पर खरीदा जाता है तो उसे तीन सालों तक वही सैलरी मिलती है. लेकिन अब नए नियम के तहत आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर नीलाम हुआ खिलाड़ी एक सीजन से दूसरे सीजन के बीच जितने इंटरनेशनल मैच खेलेगा, उसकी सैलरी फ्रेंचाइजी को उसी हिसाब से बढ़ानी होगी.

उदाहरण के लिए कोई खिलाड़ी यदि ऑक्शन में 50 लाख से कम कीमत में बिकता है और फिर वो कम से कम एक इंटरनेशनल मैच खेलता है तो फ्रेंचाइजी उसकी सैलरी बढ़ाकर 50 लाख रुपये करेगा. 5-9 इंटरनेशनल मैच खेलने पर फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी की सैलरी 75 लाख रुपये करनी होगी. वहीं अगर खिलाड़ी दो आईपीएल सीजन के बीच 10 इंटरनेशनल मैच खेल लेगा तो उसकी सैलरी 1 करोड़ रुपये कर दी जाएगी.

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन में होंगे 215 अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी की बात करें तो 333 खिलाड़ियों की सूची में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 119 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 25 क्रिकेटर शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी रहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाइनल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफलतम बोली लग सकती है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

ये महिला कराएगी आईपीएल का ऑक्शन!

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार IPL में खिलाड़ियों की नीलामी मल्लिका सागर कराएंगी. देखा जाए तो IPL इतिहास में पहली बार किसी महिला को ये जिम्मेदारी मिली है. मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआती दो नीलामी में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement