IPL: होटल से बाहर जाने पर पाबंदी, खिलाड़ियों के लिए बन रहा ये प्लान

IPL फ्रेंचाइजियां इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे. इसका कारण है कि कोविड-19 के कारण खिलाड़ी होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे.

Advertisement
IPL 2020 IPL 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन UAE में खेला जाना तय है, ऐसे में फ्रेंचाइजियां इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे. इसका कारण है कि कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए खिलाड़ी होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे जैसा कि वह पहले के सीजनों में किया करते थे. वहीं, बीसीसीआई ने अभी तक टीमों को परिवार साथ ले जाने के संबंध में मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे यह उनके एजेंडा में है क्योंकि इस माहौल में वह टीम होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे. उन्होंने कहा, 'यह निश्चित तौर पर चर्चा का विषय है बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि यह इस साल सबसे बड़ी चुनौती है.'

ये भी पढ़ें: 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर पर कपिल देव ने उठाए सवाल

अधिकारी ने कहा, 'जब आपको पता है कि खिलाड़ी दो महीने तक कमरें में रहेंगे तो आपको उन्हें विकल्प मुहैया कराने होते हैं. एक्सबॉक्स और गेमिंग की सुविधाएं हावी रहेंगी. इस बात से हैरान नहीं होना अगर खिलाड़ी दो महीने में आईपीएल से ज्यादा फीफा खेलें.'

अधिकारी ने कहा, 'साथ ही, फुटबॉल ऐसा गेम है जो खिलाड़ियों में काफी प्रचलित है, इसके अलावा पूल और टेबल टेनिस भी. आप सिर्फ खिलाड़ियों को बता नहीं सकते कि वह होटल से बाहर नहीं जा सकते. आपको एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि जिस दिन मैच न हो उस दिन खिलाड़ी टीम रूम में आने को लेकर उत्साहित हों.'

Advertisement

इस बात को मानते हुए एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'आप नेटफ्लिक्स पर फिल्म देख सकते हैं अच्छी बात है. यह आप अपने कमरे में भी कर सकते हैं. हमें खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए कुछ अलग सोचना होगा. यह हमारे लिए निश्चित तौर पर चुनौती होगा, खासकर तब जब खिलाड़ियों के परिवार साथ नहीं होंगे.'

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को अख्तर से लगता है डर? शोएब ने खुद शेयर किया VIDEO

अधिकारी ने कहा, 'आईपीएल गर्विनंग काउंसिल की बैठक के बाद हमारी BCCI से इस मामले पर बैठक होनी हैं.' ऐसी खबरें हैं कि फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के परिवारों को ले जाने की अपील की है. फ्रेंचाइजियों ने हालांकि कहा है कि परिवार एक साथ न जाकर टुकड़ों में जाएं.'

अधिकारी ने कहा, 'यूएई में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आपको क्वारनटीन में जाने की जरूरत नहीं है. इसलिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपील की है कि खिलाड़ियों की पत्नी या प्रेमिकाओं को कुछ समय के लिए वहां जाने की मंजूरी दी जाए.'

अधिकारी ने कहा, 'यह मुश्किल समय है और अगर आपके पास कोई अपना होता है तो इससे बेहत कुछ नहीं होता. उम्मीद है कि रविवार को होने वाली आईपीएल जीसी की बैठक में इस पर फैसला होगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement