IPL: बुमराह ने 6 साल बाद कोहली को अपने जाल में फंसाया, देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. बुमराह ने अपने इन तीन विकेटों में से सबसे बड़ा विकेट विरोधी कप्तान विराट कोहली का चटकाया था.

Advertisement
Jasprit Bumrah Dismisses Virat Kohli Jasprit Bumrah Dismisses Virat Kohli

तरुण वर्मा

  • बेंगलुरु,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने एबी डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेरते हुए IPL 12 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह रन से हरा दिया.

तीन बार की चैम्पियन मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि बेंगलुरु को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

Advertisement

बुमराह ने अपने इन तीन विकेटों में से सबसे बड़ा विकेट विरोधी कप्तान विराट कोहली का चटकाया था. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को छह साल बाद आईपीएल में आउट किया. इससे पहले बुमराह ने साल 2013 के आईपीएल में कोहली को आउट किया था.

कोहली बोले- IPL क्लब क्रिकेट नहीं, अंपायरों को आंखें खुली रखनी चाहिए

मजे की बात है कि आईपीएल करियर में बुमराह का पहला शिकार विराट कोहली बने थे. अपने विशेष एक्शन और यॉर्कर के कारण चर्चा में आए बुमराह ने आईपीएल 2013 में डेब्यू किया था. बुमराह को अपना पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली के रूप में मिला.

4 अप्रैल 2013 को RCB के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए IPL मैच में बुमराह ने कोहली को 24 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

Advertisement

ताबड़तोड़ छक्के मार जब पंड्या ने दिखाए अपने मसल्स, Video

आईपीएल में जसप्रीत बुमराह बनाम विराट कोहली:

2013 - बेंगलुरु (4, 4, 0, 4, W)

2019 - बेंगलुरु (0, 4, 4, 4; 1, W)

इन दोनों ही मौकों पर आउट होने से पहले विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के ओवर में 3 चौके लगा चुके थे. गुरुवार को बुमराह ने एक ओवर में तीन चौके खाने के बाद कोहली को अपनी एक बेहतरीन बाउंसर पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया. इस मैच में विराट कोहली ने 32 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement