कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मौजूदा आईपीएल के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने गुरुवार को ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट हासिल करते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
दरअसल, 29 साल के चावला ऐसे पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने आईपीएल की दो टीमों के लिए 50-50 विकेट के आंकड़े को छुआ है. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने 50विकेट पूरे किए. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (2008-2013) की टीम में रहते हुए उन्होंने 50 से ज्यादा विकेट (84) विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें- अंडर-19 टीम के इस प्लेयर ने रच दिया IPL में नया इतिहास
मजे की बात है कि किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना 50वां विकेट रवींद्र जडेजा का लिया था और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए भी रवींद्र जडेजा को ही आउट कर अपने 50 विकेट पूरे किए.
- आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 84 विकेट ( रवींद्र जडेजा 50वां विकेट)
- आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 50 विकेट ( रवींद्र जडेजा 50वां विकेट)
पीयूष चावला का IPL करियर-
138 मैच, 134 विकेट, 4/17 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 26.18 औसत
पीयूष चावला को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 की नीलामी के दौरान 'राइट टू मैच कार्ड' खेलकर 4.20 करोड़ रुपये में अपने टीम में रख लिया था.
विश्व मोहन मिश्र