राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 11वें मुकाबले में 19 रन से मात दी है. राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा. जवाब में विराट कोहली की RCB 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और 19 रन से यह मैच गंवा बैठी.
बड़े स्कोर के आगे बिखरी RCB
आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही ब्रेंडन मैक्कुलम (04) का विकेट गंवा दिया जो कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे.
ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (26) और कप्तान कोहली ने इसके बाद पारी को संवारा. कोहली ने धवल कुलकर्णी के ओवर में तीन चौके मारे जबकि डि कॉक ने गौतम पर लगातार दो चौके जड़े. कोहली ने स्टोक्स पर दो चौकों के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन तक पहुंचाया.
डि कॉक हालांकि 23 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब श्रेयष गोपाल की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच टपका दिया. बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज डार्सी शॉर्ट ने डि कॉक को जयदेव उनादकट के हाथों कैच करा कर कोहली के साथ उनकी 77 रन की साझेदारी का अंत किया.
श्रेयष की गेंद पर बटलर इसके बाद डिविलियर्स को स्टंप करने से चूक गए, लेकिन इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में कोहली को मिड विकेट पर शॉर्ट के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे.
डिविलियर्स (20) भी इसके बाद गोपाल की गेंद पर उनादकट के हाथों लपके गए जिससे आरसीबी की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई. आरसीबी को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 84 रन की दरकार थी और मनदीप तथा वॉशिंगटन सुंदर (35) के बीच 56 रन की साझेदारी के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
विराट ने 30 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 57 रन बनाए. मंदीप सिंह ने 25 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन का योगदान दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों पर 35 रन में एक चौके और तीन छक्के उड़ाए.
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 22 रन पर दो विकेट हासिल किया. इसके अलावा के. गौतम ने 36 रन पर एक विकेट, बेन स्टोक्स ने 32 रन पर एक विकेट, डार्सी शॉर्ट ने 10 रन पर एक विकेट और बेन लॉफलिन ने 46 रन पर एक झटके.
सैमसन की आंधी में उड़ी कोहली की RCB
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा.
संजू सैमसन (नाबाद 92) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना लिया.
राजस्थान के लिए रहाणे और डार्सी शॉट ने 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. शॉर्ट ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए. रहाणे ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया.
सैमसन ने बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 49, जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और राहुल त्रिपाठी के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी की.
राजस्थान ने आखिरी के पांच ओवर में 88 रन जोड़े. सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन में दो चौके और 10 छक्के उड़ाए. इसके अलावा स्टोक्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन, बटलर ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 23 रन और त्रिपाठी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 14 रन बनाए.
आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने 22 जबकि क्रिस वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए. उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान को दी पहले बैटिंग
RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में सराफराज खान की जगह पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.
राजस्थान की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया.
तरुण वर्मा