देखिए VIDEO: 'चौतरफा खेल' ने उनादकट को दिलाया मैन ऑफ द मैच

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 25 वर्षीय यह मीडियम पेसर मैदान पर एक बार फिर स्टार साबित हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की, बल्कि फील्डिंग में भी जान लगा दी.

Advertisement
जयदेव उनादकट जयदेव उनादकट

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

राइजिंग पुणे सुपरजायंट जयदेव उनादकट के 'चौतरफा खेल' से प्लेऑफ में जा पहुंचा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 25 वर्षीय यह मीडियम पेसर मैदान पर एक बार फिर स्टार साबित हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की, बल्कि फील्डिंग में भी जान लगा दी. मैन ऑफ द मैच उनादकट का गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 3 ओवर, 1 मेडन, 12 रन, 2 विकेट.

Advertisement

उनादकट का 'चौतरफा प्रदर्शन'-

1 (0.1 ओवर): मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. मार्टिन गुप्टिल गोल्डन डक के शिकार हुए.

2. (4.3 ओवर): डायरेक्ट थ्रो पर इयोन मॉर्गन की गिल्लियां बिखेर दीं. मॉर्गन (4 रन) रन आउट हुए.

3. (5.2 ओवर) : राहुल तेवतिया (4 रन) का शॉर्ट फाइनल लेग पर लाजवाब कैच पकड़ा.

4. (13.1 ओवर): न सिर्फ मेडन ओवर फेंका, बल्कि विकेट मेडन हासिल किया.

उनादकट शो - देखिए यह वीडियो

पर्पल कैप की होड़ में उनादकट
मौजूदा आईपीएल में जयेदव उनादकट बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं. एक हैट्रिक के साथ 10 पारियों में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार 25 विकेट (13 पारी)  के साथ टॉप पर हैं. पुणे के ही इमरान ताहिर और मुंबई इंडियंस के मिशेल मैक्लेनघन ने 18-18 लिए हैं. हैदराबाद के राशिद खान के 17 विकेट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement