आईपीएल-2017 में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स के लिए हाल के दिनों में दोहरी खुशी मिली. एक तो उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया, बल्कि मुंबई आकर उनके पिता ने उन्हें सरप्राइज दिया. वे अपने पिता से दो साल से नहीं मिल पाए थे.
स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर की है. साथ ही लिखा है-
लगभग 2 वर्षों में मैं अपने पिता को देख नहीं पाया था. अचानक वह मेरे चाचा और छोटे चचेरे भाई के साथ मुंबई के होटल तक पहुंच जाते हैं ..... मैं तो हैरान रह गया.
स्टोक्स के पिता रग्बी प्लेयर रह चुके हैं
स्टोक्स के पिता गेरार्ड पूर्व इंग्लिश रग्बी लीग प्लेयर हैं. वे न्यूजीलैंड में बेन स्टोक्स की मां डेब के साथ रहते हैं. वे कहते हैं, बेन भारत में बड़ा स्टार बन गया है. लेकिन कोई बात नहीं, वो मेरा बेटा है और हम उसे हमेशा याद करते हैं. मुझे उसे देखे दो साल हो गए थे. उसे आखिरी बार 2015 में मेलबर्न में बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान देखा था.
हाल ही में स्टोक्स ने आईपीएल में जमाया शतक
सबसे महंगे बिके (14.5 करोड़) इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने मौजूदा आईपीएल के 39वें मैच में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वे आईपीएल में सर्वाधिक रन (नाबाद 103 रन) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था. जिन्होंने पांचवें नंबर पर 101 रनों की पारी खेली थी.
विश्व मोहन मिश्र