हार के बाद बोले जहीर- हर टीम का एक मैच खराब होता है

आईपीएल 9 में पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने वापसी की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि हार से उबरने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

लव रघुवंशी / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

आईपीएल 9 में पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने वापसी की उम्मीद जताई हैं. उन्होंने कहा कि हार से उबरने की कोशिश करेंगे.

जहीर को वापसी की उम्मीद
जहीर खान ने कहा कि वे टूर्नामेंट की खराब शुरूआत से उबरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘आप रोजाना कुछ नया सीखते हैं. मैं गेंद को काफी अधिक स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था. मैं लंबे समय बाद खेल रहा था. तेज गेंदबाजों का प्रयास देखकर अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा कि सभी टीमों का एक खराब मैच होता है, उम्मीद करते हैं कि हमने इसे अपने रास्ते से हटा दिया है. हम अपने युवा बल्लेबाजी क्रम को स्वछंदता के साथ खेलने का मौका दे रहे थे. वे तेजी से सीखते हैं, उनमें उर्जा है. हम अपनी रणनीति और तैयारी को लेकर खुश हैं. बस इस टीम को मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करना होगा.

Advertisement

गंभीर से टीम को दिया जीत का श्रेय
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नौ विकेट की एकतरफा जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘रसेल रविवार सुबह ही कोलकाता आया था. उसने गेंद के साथ जिस तरह की शुरूआत की वह शानदार था. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. जब हमने उन्हें 98 रन पर रोका तो हमारा आधा काम पूरा हो गया था.’

उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह के विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं, यही कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी में किसी एक को अंत तक खेलना था. पेशेवर टीमें ऐसा ही करती हैं. ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी थी. रोबिन ने शानदार बल्लेबाजी की. उसके कुछ शॉट गजब के थे. बाद में मनीष पांडे ने भी कुछ अच्छे शाट खेले.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement