आईपीएल 2016 का फाइनल मैच बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि क्वालीफायर 2 और एलिमिनेटर मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आईपीएल की बैठक के बाद ये जानकारी दी.
हाईकोर्ट ने किया था आउट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी सूखे की स्थिति के चलते बंबई हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को निर्देश दिए थे कि महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के सारे मैचों को महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट किया जाए. इसके बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बैठक कर इस मामले में कोई फैसला लेने की बात कही थी.
विशाखापत्तनम होगा पुणे का होमग्राउंड
शुक्रवार को हुई इस बैठक के बाद शुक्ला ने कहा, 'हमने मुंबई और पुणे, दोनों फ्रेंचाइजियों को रायपुर, विशाखापत्तनम, कानपुर और जयपुर के नाम सुझाए थे. मुंबई ने इस मामले में 17 अप्रैल को अपना जवाब देने की बात कही है जबकि पुणे विशाखापत्तनम को अपने होम ग्राउंड के रूप में चाहता है.'
सूरज पांडेय