मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा की कातिलाना गेंदबाजी के बाद क्विंटन डि कॉक के सधे हुए अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स एलेवन पंजाब को आठ विकेट से रौंद दिया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 111 रन ही बना पाई. जवाब में दिल्ली ने 13.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
डि कॉक ने जड़ी हाफ सेंचुरी
पंजाब के दिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही जब ओपनर श्रेयस अय्यर मात्र तीन रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए. उन्हें संदीप शर्मा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. तीसरे नंबर पर आए संजू सैमसन (33) ने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी कर इस मैच में पंजाब की वापसी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया.
100 के कुल योग पर सैमसन के आउट होने के बाद आए पवन नेगी ने डि कॉक के साथ मिलकर दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिला दी. डि कॉक ने 42 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली.
मिश्रा की फिरकी में उलझा पंजाब
इससे पहले अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 111 रनों पर रोक दिया. टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम अमित मिश्रा की फिरकी में उलझ कर रह गई. टीम की तरफ से मनन वोहरा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.
नहीं चले किंग्स के बैट्समैन
टीम के सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. पंजाब को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आठ रन के कुल स्कोर पर मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए. शॉन मार्श (13) भी दूसरे सलामी बल्लेबाज वोहरा का साथ नहीं दे सके और 6.1 ओवर में 37 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा की फिरकी में उलझ कर स्टम्प हो गए.
वोहरा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
एक छोर से अकेले लड़ रहे वोहरा को 10.4 ओवर में 59 के कुल स्कोर पर मिश्रा ने बोल्ड किया. वोहरा के पवेलियन लौटने से पहले टीम के कप्तान डेविड मिलर (9) और ग्लेन मैक्सेवल (0) पैवेलियन लौट चुके थे. इन दोनों को भी मिश्रा ने आउट किया. वोहरा जब आउट हुए तब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 59 रन था. इसके बाद अक्षर पटेल (11) और रिद्धिमान साहा (3) भी सस्ते में चलते बने.
मिश्रा ने लिए चार विकेट
अंत में मोहित शर्मा (15) और प्रदीप साहू (18) ने कुछ तेज रन बटोर कर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया. दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा ने चार विकेट लिए. उनके अलावा जहीर खान, क्रिस मौरिस और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया. अमित मिश्रा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सूरज पांडेय