IPL-11: दिल्ली डेयरडेविल्स ने तोड़ा हार का सिलसिला, KKR पर 55 रनों से जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 26वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement
दिल्ली डेयरडेविल्स (BCCI) दिल्ली डेयरडेविल्स (BCCI)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 11 के 26वें मुकाबले में 55 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. यह मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स की दूसरी जीत है. इससे पहले उसे एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया. KKR की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना पाई और यह मैच 55 रनों से गंवा बैठी.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोटला मैदान के पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया.कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 30 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए. रसेल और शुभमान गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई.

दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि कोलकाता को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 46 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और दिल्ली से मिला उसका लक्ष्य दूर होता चला गया.

Advertisement

रसेल ने 30 गेंदों पर 44 रन में तीन चौके और चार छक्के उड़ाए. शुभमान गिल ने 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन का योगदान दिया. सुनील नरेन ने 26 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 रन का योगदान दिया. कोलकाता के लिए रसेल और गिल ने छठे विकेट के लिए 64 रन की सर्वाधिक साझेदारी की. रसेल को अवेश खान ने बोल्ड किया.

अय्यर के तूफान में उड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली की ओर से नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 93 रन ठोक दिए.

दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की छक्कों की बौछार से सजी 93 रन की आक्रामक पारी और U-19 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 219 रन बनाए.

BCCI

दिल्ली का यह ओवरऑल दूसरा और वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर है. उसके लिए अय्यर की पारी वरदान की तरह रही. खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभालने वाले अय्यर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए सिर्फ 40 गेंद में 93 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दस गगनभेदी छक्के शामिल हैं. यह आईपीएल में कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में सर्वोच्च पारी है.

Advertisement

अय्यर ने पारी के आखिरी ओवर में शिवम मावी को कड़ी नसीहत देते हुए चार छक्के और एक चौका लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में 29 रन बने. इसके अलावा उसने आखिरी चार ओवर में 76 रन जुटाए.

मुनरो और पृथ्वी शॉ ने मेजबान को शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट की साझेदारी में सात ओवर में 59 रन जोड़े.मुनरो ने दूसरे ही ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले जबकि तीसरे ओवर में पीयूष चावला को नसीहत देते हुए उन्होंने चार चौके समेत 18 लिए. सुनील नरेन को भी उन्होंने नहीं बख्शा और उनके पहले ओवर में शानदार छक्का और चौका लगाया. दोनों ने 50 रन की साझेदारी 28 गेंद में पूरी कर डाली.

खतरनाक होती इस साझेदारी को शिवम मावी ने तोड़ा जिन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मुनरो को बोल्ड किया. मुनरो ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. उनके जाने के बाद शॉ ने मोर्चा संभाला और केकेआर के हर गेंदबाज की धुनाई की.

BCCI

नौवें ओवर में मिशेल जॉनसन को चौका और छक्का लगाने के बाद 11वें ओवर में आंद्रे रसेल को दो चौके जड़कर अपना अर्धशतक 38 गेंद में पूरा किया. वह संजू सैमसन के साथ आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हो गए. सैमसन ने 2013 में जब पचासा लगाया था तब वह भी 18 साल और 169 दिन के थे.

Advertisement

अनुभवी लेग स्पिनर चावला ने 14वें ओवर में शॉ को आउट करके केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. शॉ और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 68 रन जोड़े. ऋषभ पंत खाता खोले बिना रसेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने अय्यर का साथ निभाते हुए 18 गेंद में 27 रन बनाए. वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए. कोलकाता के लिए चावला ने 33 रन देकर एक विकेट, मावी ने 58 रन देकर एक विकेट और रसेल ने 28 रन देकर एक विकेट लिए.

कोलकाता ने टॉस जीतकर दिल्ली को दी बैटिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए. गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गया. वहीं, डैनियल क्रिश्चियन की जगह कॉलिन मुनरो को शामिल किया गया.

यह मैच दिल्ली नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेल रही है. गौतम गंभीर ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान पद छोड़ दिया और इसके बाद श्रेयस को दिल्ली की कमान सौंपी गई.

श्रेयस आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इस सूची में श्रेयस से पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरैश रैना के नाम शामिल हैं. इस मैच के लिए कोलकाता के अंतिम एकादश में एक बदलाव हुआ. मिशेल जॉनसन को टॉम कुरान के स्थान पर शामिल किया गया.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स:  क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, मिचेल जॉनसन, पीयुष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव.

दिल्ली डेयरडेविल्स:  पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो,  ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लियम प्लंकट, अमित मिश्रा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement