अफगान टीम के कोच पद से इंजमाम का इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक

सुरभि गुप्ता / IANS

  • काबुल,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:23 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

अफगान क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
इंजमाम ने अफगान टीम के साथ तय समय से आठ महीने पहले ही करार खत्म किया है. अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

Advertisement

राष्ट्रीय जिम्मेदारी को देखते हुए करार खत्म
अफगान बोर्ड ने कहा है कि इंजमाम ने राष्ट्रीय जिम्मेदारी को देखते हुए करार खत्म किया है. वह मानते हैं कि इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट बहुत खराब दौर से गुजर रहा है.

टी-20 विश्व कप में अफगान टीम
गौरतलब है कि इंजी की देखरेख में अफगान टीम ने हाल ही में भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया और ग्रुप-10 स्तर पर वेस्टइंडीज को हराने में सफल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement