कंगारुओं को पीटकर गुवाहाटी में ही सीरीज का नतीजा तय करने उतरेगी विराट ब्रिगेड

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • गुवाहाटी,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

भारत दौरे पर आई कंगारू टीम को वनडे सीरीज में पीटने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के करीब है. रांची में 9 विकेट से शानदार जीत के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है. दूसरा टी-20 मैच आज शाम 7 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. इसी के साथ ही भारत लगातार दूसरी बारी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट वॉश करने के करीब पहुंच जाएगी.

Advertisement

टी-20 रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचने का मौका

विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल की थी. ऐसे में अब टी-20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज टीम इंडिया का लक्ष्य तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग और भी बेहतर करने पर होगी. कंगारुओं के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ ही टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

पिच और हालात

बरसापारा स्टेडियम के क्यूरेटर मुकुट कलिता ने भी कहा है कि ‘यह पारंपरिक टी20 विकेट होगा जिसमें काफी रन बनेंगे. हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास रनों से भरपूर विकेट बनाकर मैच को यागदार बनाने का है. हमने देखा है कि घरेलू क्रिकेट में इस विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती है लेकिन उम्मीद करता हूं कि कल इस पर काफी रन बनेंगे.’

Advertisement

टीम इंडिया

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और एमएस धोनी पर निर्भर होगी. वहीं, निचले क्रम में मनीष पांडे, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी. कोहली इस मैच में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है.स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के ऊपर होगी. कुलदीप ने पिछले टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था.

टी20 में ऑस्ट्रेलिया का साधारण है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ 14 टी-20 मैचों में से उसने सिर्फ चार जीते हैं. वहीं अब तक 94 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 44 हारे और 47 जीते हैं. भारत ने उसे 2007, 2013 और 2016 में तीन-तीन टी-20 मैचों में हराया था.

टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की इतनी खस्ता हालत तब है जब उसके ज्यादातर क्रिकेटर आईपीएल खेलते हैं. डेविड वॉर्नर आठ साल से आईपीएल खेल रहे हैं और 4000 रन से अधिक बना चुके हैं. वहीं नाथन कुल्टर नाइल दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. भारत के खिलाफ हालांकि पिछले पांच टी-20 मैचों में वॉर्नर अपने खतरनाक तेवर के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ के सीरीज से बाहर होने के बाद और ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म में न होने के कारण टीम की बल्लेबाजी का पूरा भार कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले एरॉन फिंच पर आ गया है. बड़ा स्कोर खड़ा करने या बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक का आखिर तक रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी हो गया है.

गेंदबाजी में नाथन कुल्टर नाइल वनडे के बाद टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित हुए हैं. उनके अलावा कोई और गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका है. लेग स्पिनर एडम जाम्पा से टीम को उम्मीदें हैं, लेकिन उनका जादू अभी तक देखने को नहीं मिला है.

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कुल्टर नाइल, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर), एडम जाम्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement