दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम का विजयी अभियान जारी

भारत की महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय टीम को 5-0 से हरा दिया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मूव बनाए लेकिन स्कॉटलैंड के डिफेंस ने विरोधी टीम के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया.

Advertisement

अभिजीत श्रीवास्तव

  • स्टेलेनबाश (दक्षिण अफ्रीका) ,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

भारत की महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय टीम को 5-0 से हरा दिया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मूव बनाए लेकिन स्कॉटलैंड के डिफेंस ने विरोधी टीम के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया.

दूसरे क्वार्टर में स्कॉटलैंड की टीम ने वापसी की कोशिश की लेकिन भारतीय महिलाओं ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मध्यांतर तक स्कोर गोल रहित बराबर था.

Advertisement

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. रानी ने 37वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत की ओर से पहला गोल दागा.

रानी ने 42वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-0 से आगे किया. दीपिका ने 45वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 3-0 किया. अंतिम क्वार्टर में अनुराधा देवी थोकचोम (54वें मिनट) और गुरजीत कौर (59वें) ने दागकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement