गांगुली बोले- COA को कोच के नाम की इतनी जल्दी क्यों? इसे शास्त्री विवाद से ना जोड़े

सौरव गांगुली ने कहा कि मैं इस बात से दुखी हूं कि इस पूरे मुद्दे को मेरे और रवि शास्त्री के विवाद से जोड़ा जा रहा है. इस मुद्दे पर मैं सीओए से बात करुंगा, सलाहकार समिति में सिर्फ मैं नहीं हूं और भी सदस्य हैं.

Advertisement
गांगुली बोले- कोच के लिए इतनी जल्दी क्यों गांगुली बोले- कोच के लिए इतनी जल्दी क्यों

रसेश मंडानी

  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

सीओए प्रमुख विनोद राय ने बीसीसीआई को मंगलवार शाम तक ही भारतीय टीम के कोच का नाम ऐलान करने को कहा है. सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने इस पर हैरानी जताई है. गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कोच पद का ऐलान करने में इतनी जल्दी क्यों हो रही है.

आज तक से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि सोमवार को जब हमने ये फैसला लिया तो CoA इस फैसले का हिस्सा थी, लेकिन आखिर एकदम ये फैसला क्यों लिया गया ये देखना होगा. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि वे इस मुद्दे पर एक दम विराट कोहली से बात करें, क्योंकि वे एक लंबा क्रिकेट का सीजन खेल कर आ रहे हैं उन्हें थोड़ा आराम करने देना चाहिए. हम विराट कोहली से मंगलवार को ही बात कर लेंगे, वो इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस मुद्दे में कप्तान की राय जरुरी है.

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा कि मैं इस बात से दुखी हूं कि इस पूरे मुद्दे को मेरे और रवि शास्त्री के विवाद से जोड़ा जा रहा है. इस मुद्दे पर मैं सीओए से बात करुंगा, सलाहकार समिति में सिर्फ मैं नहीं हूं और भी सदस्य हैं.

पांच लोगों का हुआ इंटरव्यू

सोमवार को क्रिकेट एडवायजरी कमिटी के साथ अमिताभ चौधरी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी कोच पद के उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान बैठे थे. इस दौरान पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ. सचिन तेंदुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे, तो सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण मुंबई में थे. पांच उम्मीदवारों रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और फिल सिमंस इंटरव्यू के लिए पहुंचे.

इंटरव्यू के बाद सीएसी कमेटी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि सभी उम्मीदवारों का प्रजेंटेशन बढ़िया रहा, लेकिन कुछ भी नया नहीं था. गौरतलब है कि इन पांच नामों में से रवि शास्त्री और टॉम मूडी एक साल पहले भी टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ इंटरव्यू दे चुके हैं. उस समय क्रिकेट एडवायजरी कमिटी ने रवि शास्त्री और टॉम मूडी को खारिज कर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच चुना था.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि कमेटी विराट कोहली से बात करने की बात कह रही है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेटी लंदन जाकर कोच को लेकर विराट कोहली से कई दिनों तक बात कर चुकी है. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी स्वयं वेस्टइंडीज गए थे. क्या वहां विराट कोहली से उनकी बात नहीं हुई होगी. ये संभव नहीं लगता है कि विराट कोहली से बात करने के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़े.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement