एक ओर जहां खेल प्रेमियों पर यूरो कप का खुमार चढ़ा है वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वीडियो गेम खेलकर अपना समय काट रहे हैं.
हरारे वनडे में जिम्बाब्वे को हराने के बाद धोनी एंड टीम ने टीवी पर फुटबाल देखने से बेहतर वीडियो गेम खेलना समझा. धोनी ने इसकी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
किसी ने जिम में बहाया पसीना तो किसी ने खेला वीडियो गेम
धोनी के साथ इस तस्वीर में जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल और अमदीप सिंह भी दिख रहे हैं. टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने या तो जिम में जाकर पसीना बहाया या फिर वीडियो गेम खेलकर समय व्यतीत किया. प्लेस्टेशन के लिए धोनी का प्यार जगजाहिर है.
धोनी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की उसके कैप्शन में लिखा था- स्पेन और अर्जेंटीना के बीच मैच. यह तस्वीर धोनी के प्रशंसकों ने खूब पसंद की.
अतीत शर्मा / ब्रजेश मिश्र