India Women vs England Women: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से गंवा दी है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला गुरुवार (15 सितंबर) को ब्रिस्टल में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की हालत खराब हो गई. टीम ने यह मैच 7 विकेट से गंवा दिया.
मैच में टीम इंडिया के टॉप-5 बैटर ताश के पत्तों की तरह ढह गए. इनमें ओपनर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा हों या फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर, कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका. मेघना और हेमलता तो खाता भी नहीं खोल सकीं.
टीम इंडिया ने 35 रनों पर गंवाए टॉप-5 विकेट
दरअसल, मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आना था. टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी, लेकिन उसने 35 रनों पर ही अपने टॉप-5 बैटर्स को गंवा दिया. इसके बाद विकेटकीपर ऋचा घोष ने 33 और दीप्ति शर्मा ने 24 रनों की पारी खेलते हुए टीम को संभाला और स्कोर 122 रनों तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के लिए स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी की और 25 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. सारा ग्लेन को दो सफलता मिली. इन दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था.
इंग्लैंड टीम ने आसानी से जीता मैच
123 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड टीम ने संभली हुई शुरुआत की. सोफिया डंकले ने 49 रनों और एलिसे कैपसी ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवरों में 126 रन बनाते हुए 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया.
बता दें कि अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर को होव में खेला जाएगा. टी20 सीरीज हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम वनडे में जलवा दिखाना चाहेगी. वनडे सीरीज जीतकर भारतीय टीम खुशी-खुशी लौटना चाहेगी.
aajtak.in