महिला बिग बैश लीग: हरमनप्रीत के साथ सिडनी थंडर ने बढ़ाया करार

भारतीय खिलाड़ी ने अपनी ऑफ स्पिन से लीग में छह विकेट अपने नाम किए थे जिनमें से चार विकेट मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ लिए थे. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वह सिडनी थंडर की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई थीं.

Advertisement
हरमप्रीत कौर हरमप्रीत कौर

अमित रायकवार / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर ने भारत की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ करार अगले दो सीजन के लिए बढ़ा दिया है. फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बार फिर हरमनप्रीत के साथ करार किया. उनका करार इसी साल नौ दिसंबर से शुरू होगा. पिछले सीजन में हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल में खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. उन्होंने थंडर के लिए 59.2 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. वह अपनी टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं.

Advertisement

सिडनी थंडर की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकी हैं

भारतीय खिलाड़ी ने अपनी ऑफ स्पिन से लीग में छह विकेट अपने नाम किए थे जिनमें से चार विकेट मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ लिए थे. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वह सिडनी थंडर की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई थीं. थंडर के महाप्रबंधक ली जर्मन ने कहा, 'महिला विश्वकप के बाद हरमनप्रीत की क्रिकेट जगत में काफी मांग थी. उन्होंने पिछले सीजन में और विश्वकप में बता दिया था कि वह विश्व की सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं.'

वर्ल्ड कप मे हरमनप्रीत ने खेली थी 171 रन की पारी

हरमनप्रीत इसी साल इंग्लैंड में खेले गए महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने के बाद चर्चा में आ गई थीं. उनके अलावा स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णामूर्ति भी डब्ल्यूबीबीएल में इस सीजन में खेलती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement